Eoin Morgan Retirement: इंग्लैंड को विश्व कप जिता चुके कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, शेयर किया भावुक पोस्ट
Former England Captain Eoin Morgan Retirement इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोमवार यानी13 फरवरी को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 13 Feb 2023 05:26 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Eoin Morgan Retirement। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोमवार यानी 13 फरवरी को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की। दरअसल, मॉर्गन 28 जून 2022 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे। ऐसे में उन्होंने आज तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया।
Eoin Morgan ने लंबा पोस्ट शेयर कर क्रिकेट से लिया संन्यास
दरअसल, इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने एक ट्वीट के जरिए क्रिकेट से संन्यास लेने की जानकारी दी। उन्होंने एक ट्वीट शेयर कर लिखा,
''मैं बहुत गर्व के साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। काफी सोचने के बाद मैंने यह फैसला लिया है। इस खेल ने मुझे इतने सालों में काफी कुछ दिया है। साल 2005 में इंग्लैंड जाने से लेकर मिडिलसेक्स में शामिल होने और SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलने तक, मैंने हर पल का लुत्फ उठाया है''
उन्होंने आगे कहा कि, ''हर प्लेयर की तरह मेरे करियर में भी उतार-चढ़ाव आए, लेकिन मेरा परिवार और दोस्त इस दौरान मेरे साथ रहे। मैं अपनी पत्नी तारा, अपने परिवार और करीबी दोस्तों को दिल से धन्यवाद कहना चाहता हूं।''
— Eoin Morgan (@Eoin16) February 13, 2023
Eoin Morgan: अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को बनाया था विश्व चैंपियन
इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने साल 2019 में इंग्लैंड में ही खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम को खिताब जिताया था। वह इंग्लैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले कप्तान भी बने। लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चलने के कारण उन्होंने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।बता दें कि इयोन मोर्गन ने कुल 115 टी-20 मैच खेलते हुए 2458 रन बनाए है। वहीं, 248 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 7701 रन बनाए। इसके अलावा 16 टेस्ट मैच में उन्होंने 700 रन बनाए।यह भी पढ़े:WPL Auction 2023: 'लेडी विराट' Smriti Mandhana हुई मालामाल, RCB ने बनाया अब तक का सबसे महंगा खिलाड़ीयह भी पढ़े:WPL 2023: Mumbai Indians ने बनाया कप्तान, तो Harmanpreet Kaur का दिल छू लेने वाला रिएक्शन हुआ वायरल