Move to Jagran APP

इंग्लैंड के 'बैजबॉल' की निकली हेकड़ी, 137 गेंदों में नहीं खुला खाता; पिता-बेटे की जोड़ी हुई शर्मसार

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बैजबॉल की रणनीति काफी सही साबित होती है लेकिन हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट क्लब डर्बीशायर लीग में डार्ले एबे क्लब टीम के बैटर्स ने बैजबॉल की हवा निकल दी। एक क्लब मैच में पिता-पुत्र की जोड़ी ने 208 गेंद खेली लेकिन इसमें सिर्फ 4 रन बना सके। उनकी इस अनोखी पारी को देखकर हर कोई हैरान है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 27 Aug 2024 12:19 PM (IST)
Hero Image
इंग्लैंड के पिता-बेटे की जोड़ी ने खेली ऐसी पारी, जिससे फुस्स हो गया 'बैजबॉल'
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 'बैजबॉल' अप्रोच का अविष्कार किया है। टेस्ट क्रिकेट में भी टी20 के अंदाज में बैटिंग कर लंबे फॉर्मेट की रूप रेखा को सबसे पहले इंग्लिश टीम ने बदला और बैजबॉल (Bazball Approach) के आने से टेस्ट क्रिकेट फिर से आकर्षण का केंद्र बनने लगा।

बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम काफी लंबे सम से इस फॉर्मेट में लगातार सफल हो रही है, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट क्लब की डर्बीशायर लीग में एक अनोखी बल्लेबाजी देखने को मिली।

डार्ले एबे क्लब और मिकलेओवर के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें पिता-बेटे की जोड़ी ने 137 गेंदों का सामना किया, लेकिन इस दौरान वह अपना खाता तक नहीं खोल सके। पिता-बेटे की जोड़ी ने 208 गेंदे खेलते हुए महज 4 रन बनाए और उनकी पारी को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

इंग्लैंड के पिता-बेटे की जोड़ी ने खेली ऐसी पारी, जिससे फुस्स हो गया 'बैजबॉल'

दरअसल, बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम को आक्रामक और बैजबॉल अप्रोच के लिए जाना जाता है। ऐसे में उनके लिए ये निराशाजनक होगा कि इंग्लैंड क्रिकेट क्लब डर्बीशायर लीग में एक टीम में पिता-बेटे की जोड़ी ने बैजबॉल की रणनीति की हवा निकाल दी।

डार्ले एबी क्रिकेट क्लब 4th XI टीम के पिता इयान बेस्टविक और बेटे थोमस की जोड़ी ने 137 गेंदों का सामना करते हुए एक भी रन नहीं बनाए, जिससे इंग्लैंड के बैजबॉल फुस्स साबित हुआ। पिता-बेटे की इस जोड़ी ने न सिर्फ रन बनाने की कोशिश नहीं की, बल्कि उसने गेंदबाजों को भी आक्रमण करने का मौका दिया, जिससे टीम की स्थिति और भी खराब हो गई। 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए किया टीम का एलान, 3 दिग्गजों को दिखाया बाहर का रास्ता, 5 नए खिलाड़ियों को मिली जगह

अगर बात करें मैच की तो मिकलोवर 3rd XI ने 35 ओवरों में 271/4 का स्कोर बनाकर लगभग बैजबॉल शैली का प्रदर्शन किया था, जिसमें ओपनिंग बैटर मैक्स थॉम्पसन ने केवल 128 गेंदों में 186 रन बनाकर शानदार पारी खेली। इसके जवाब में डार्ली एबे क्रिकट क्लब की 4th XI के बैटर्स ने काफी संघर्ष करते हुए बैटिंग की और 45 ओवरों में चार विकेट पर केवल 21 रन बनाए।

6 डार्ले टीम के बैटर्स में से केवल दो ही रन बना सके और कोई भी दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका। 45 ओवरों के क्रिकेट के बाद भी सबसे ज्यादा रन एक्स्ट्रा 9 रन ही थे। इयान बेस्टविक ने 137 गेंदों का सामना किया बिना एक भी रन बनाए। उनके बेटे थॉमस ने 71 गेंदों पर सिर्फ चार रन बनाए, जिसमें से 70 डॉट बॉल थीं। ऐसे मे इन दोनों के इस निराशाजनक प्रदर्शन को देख हर कोई हैरान है।