Move to Jagran APP

Mark Wood: इंग्‍लैंड क्रिकेट के लिए बुरी ख‍बर, सबसे तेज गेंद डालने वाला पेसर पूरे साल के लिए बाहर; जानें क्‍या है कारण

इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड दाहिनी कोहनी की चोट के कारण इस साल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। उनकी मेडिकल रिपोर्ट में पता चला है कि वुड को दाहिनी कोहनी की हड्डी में तनाव की चोट है। गर्मियों की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्‍हें कोहनी में कुछ समस्‍या हुई थी।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 07 Sep 2024 12:31 AM (IST)
Hero Image
चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहेंगे मार्क वुड। इमेज- ईसीबी
 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड दाहिनी कोहनी की चोट के कारण इस साल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। उनकी मेडिकल रिपोर्ट में पता चला है कि वुड को दाहिनी कोहनी की हड्डी में तनाव की चोट है। गर्मियों की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्‍हें कोहनी में कुछ समस्‍या हुई थी।

जांघ में भी लगी थी चोट 

उन्होंने एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में गेंदबाजी की थी। उस टेस्ट मैच के दौरान वुड को दाहिनी जांघ में भी चोट लगी थी। इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड की मेडीकल टीम वुड की चोट पर काम कर रही है।

इस साल इंग्‍लैंंड की सीरीज  

इंग्‍लैंड को अक्‍टूबर में पाकिस्‍तान के खिलाफ और दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेलनी है। वुड अब यह सीरीज नहीं खेल पाएंगे। अगले साल की शुरुआत में इंग्‍लैंड टीम भारत का दौरा करेगी। तब तक मार्क वुड के फिट होने की संभावना है। 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी भी खेली जानी है।

ये भी पढ़ें: Kohli vs Root: जो रूट और विराट कोहली में कौन बेस्‍ट टेस्‍ट बैटर, एडम गिलक्रिस्ट ने दिया सटीक जवाब

  • टेस्‍ट में मार्क वुड के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अब तक खेले 37 मैच की 69 पारियों में 30.42 की औसत और 3.31 की इकॉनमी से 119 विकेट चटकाए हैं।
  • 9/100 एक टेस्‍ट में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्‍होंने टेस्‍ट में 5 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है।
  • 66 वनडे की 65 पारियों में वुड ने 77 शिकार किए हैं। इसके अलावा 34 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 50 सफलताएं हैं।
ये भी पढ़ें: ENG vs SL 3rd Test: ओली पोप की कप्‍तानी पारी, पहले दिन इंग्‍लैंड मजबूत स्थिति में