Move to Jagran APP

Ind vs Eng: 8 मैच में बैन के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज

रोबिनसन ने कहा मैं उन ट्वीट को लेकर शर्मिदा हूं और माफी मांग चुका हूं। मेरे पेशेवर करियर में मेरे और परिवार के लिए यह सबसे कठिन समय था। मैं इससे आगे बढ़ना चाहता हूं और अपने अनुभव से दूसरों की मदद करना चाहता हूं।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 03 Jul 2021 07:22 PM (IST)
Hero Image
ओली रोबिनसन साथी खिलाड़ियों के साथ (एपी फोटो)
लंदन, प्रेट्र। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन को शनिवार को तुरंत प्रभाव से क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल गई है, क्योंकि भेदभावपूर्ण ट्वीट को लेकर उन पर लगाया गया निलंबन पूरा हो गया। वह भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे।

27 साल के रोबिनसन पर 3200 पाउंड (करीब तीन लाख 30 हजार रुपये) का जुर्माना भी लगाया गया था। एक स्वतंत्र पैनल क्रिकेट अनुशासन आयोग ने 30 जून को मामले की सुनवाई की। ईसीबी ने कहा, 'रोबिनसन ने 2012 से 2014 के बीच किए गए कई अपमानजनक ट्वीट को लेकर ईसीबी के दिशानिर्देश 3.3 और 3.4 के उल्लंघन की बात स्वीकार की थी। उस समय वह 18 और 20 वर्ष के थे। 30 जून को सुनवाई के बाद पैनल ने तय किया कि उन पर आठ मैचों का निलंबन लगाया जाए, जिनमें से पांच मैच दो साल के लिए निलंबित होंगे।'

पैनल ने इंग्लैंड टीम से रोबिनसन के निलंबन और वाइटलिटी ब्लास्ट के दो मैचों को गिना। उसके बाद उन्हें खेलने की अनुमति दी गई। पैनल के अध्यक्ष मार्क मिलिकेन स्मिथ थे, जबकि क्लेयर टेलर और अनुराग सिंह इसके दो सदस्य थे। रोबिनसन ने कहा, 'मैं उन ट्वीट को लेकर शर्मिदा हूं और माफी मांग चुका हूं। मेरे पेशेवर करियर में मेरे और परिवार के लिए यह सबसे कठिन समय था। मैं इससे आगे बढ़ना चाहता हूं और अपने अनुभव से दूसरों की मदद करना चाहता हूं।'

आपको बता दें कि, इंग्लैंड की टीम इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है और इसके बाद टीम को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। इस क्रिकेट सीरीज के खत्म होने के बाद जो रूट की टीम का सामना विराट कोहली की टीम से होगा। दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे और इसकी शुरुआत 4 अगस्त से होगी।