Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PAK vs ENG: पाकिस्‍तान के खिलाफ पहले टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड ने किया प्‍लेइंग 11 का एलान, ब्रायडन कार्से करेंगे डेब्‍यू

PAK vs ENG 1st Test इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्‍तान के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमें 3 टेस्‍ट मैच खेलेंगी। सीरीज की शुरुआत 7 अक्‍टूबर से होगी। पहला टेस्‍ट 11 अक्‍टूबर तक मुल्‍तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड ने अपनी प्‍लेइंग 11 घोषित कर दी है। तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से इस मैच से टेस्‍ट डेब्‍यू कर रहे हैं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 05 Oct 2024 03:21 PM (IST)
Hero Image
7 अक्‍टूबर से खेला जाएगा मुकाबला। इमेज- ईसीबी

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्‍तान के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आगाज 7 अक्‍टूबर से हो रहा है। पहला टेस्‍ट 7 अक्‍टूबर से 11 अक्‍टूबर के बीच मुल्‍तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड ने अपनी प्‍लेइंग 11 का एलान कर दिया है।

ओली पोप करेंगे कप्‍तानी

डरहम के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अभी भी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं, उनकी अनुपस्थिति में ओली पोप टीम की कप्तानी करेंगे। जैक लीच जनवरी में भारत दौरे के बाद पहली बार टेस्ट में वापसी कर रहे हैं, जबकि केंट के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली उंगली की चोट से पूरी तरह से उबरने के बाद टीम में शामिल हो गए हैं।

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्‍तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कारसे, जैक लीच, शोएब बशीर। 

🇵🇰 #PAKvENG 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 | #EnglandCricket 🦁— England Cricket (@englandcricket) October 5, 2024

ये भी पढ़ें: IND vs BAN 1st T20 Live Streaming: 14 साल बाद ग्वालियर में होगा मैच, एक क्लिक में जानिए कैसे उठा सकते हैं मुकाबले का लुत्फ

टेस्‍ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्‍ट: 7 से 11 अक्‍टूबर- मुल्‍तान क्रिकेट स्टेडियम

दूसरा टेस्‍ट: 15 से 19 अक्‍टूबर- मुल्‍तान क्रिकेट स्टेडियम

तीसरा टेस्‍ट: 24 से 28 अक्‍टूबर- रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिल गया R Ashwin का विकल्प, मुंबई के खिलाड़ी ने Irani Cup में दिखाया जलवा, बस मौके का इंतजार