इंग्लैंड सुपर-12 में संघर्ष करते हुए दिखा था। एक मैच रद्द होने और एक मैच में आयरलैंड के हाथों मिली हार से उसका सेमीफाइल में भी पहुंचना मुश्किल दिख रहा था। आखिर के मैचों को जीतने के बाद इंग्लैंड ने दमदार वापसी की।
By Umesh KumarEdited By: Updated: Thu, 10 Nov 2022 05:25 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 विश्व कप के दूसरे फाइनल में इंग्लैंड ने भारत को करारी हार थमाई। 168 रन के लक्ष्य का पीछ करते हुए इंग्लैंड टीम ने बिना विकेट खोए 16वें में जीत हासिल कर ली। जॉस बटलर ने 49 गेंद पर 80 रन और एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर 86 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक लगाए थे।
इंग्लैंड सुपर-12 में संघर्ष करते हुए दिखा था। एक मैच रद्द होने और एक मैच में आयरलैंड के हाथों मिली हार से उसका सेमीफाइल में भी पहुंचना मुश्किल दिख रहा था। आखिर के मैचों को जीतने के बाद इंग्लैंड ने दमदार वापसी की। जिसके बल पर इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
पहले मैच में पांच विकेट से जीता था
अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने अपने टी20 विश्व कप अभियान का आगाज किया था। इस मैंच में अफगानिस्तान ने 112 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
दूसरे मैच में मिली थी हार
इंग्लैंड के खिलाफ उतरी आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने जल्दी अपने विकेट खो दिए। उसके बाद बारिश आ गई। बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और डकवर्थ लुईस के तहत आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया।
तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द
दूसरा मैच हारने के बाद इंग्लैंड के सामने डिफेंडिंग चैंपियन ऑट्रेलिया था। दोनों ही टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था। हालांकि बारिश ने विलन का रोल अदा किया और मैच रद्द हो गया। दोनों ही टीमों एक-एक प्वाइंट्स के साथ संतोष करना पड़ा।
न्यूजीलैंड को दी मात
ग्रुप-1 में अजेय चल रही न्यूजीलैंड के सामने इंग्लैंड ने चुनौती पेश की। सुपर-12 के इस हाई वोल्टेज मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रन से हरा दिया। इसके साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखा।
श्रीलंका को चार विकेट से हराया
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के समाने श्रीलंका थी। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना कर जीत हासिल कर ली और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी।
अब रविवार को मेलबर्न में इंग्लैंड, पाकिस्तान के साथ फाइनल में भिड़ेगा। इससे पाकिस्तान 1992 के एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में भिड़ चुका है जहां पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मात दी थी।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup के इतिहास में चौथी बार सेमीफाइनल खेलेगा भारत, 6 साल बाद मिली है एंट्री
यह भी पढ़ेंः IND VS ENG: हार्दिक पांड्या को चीयर करने एडिलेड ओवल आई उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक, फोटो हुआ वायरल