Move to Jagran APP

Eng vs WI 1st test: दूसरे दिन वेस्टइंडीज का स्कोर 57/1, इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 रन पर ऑलआउट

Eng vs WI 1st test इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 204 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 57 रन बनाए थे।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Thu, 09 Jul 2020 11:24 PM (IST)
Hero Image
Eng vs WI 1st test: दूसरे दिन वेस्टइंडीज का स्कोर 57/1, इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 रन पर ऑलआउट
नई दिल्ली, जेएनएन। Eng vs WI 1st test इंग्लैंड व वेस्टइंडीज के बीच एजेस बाउल स्टेडियम में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। बारिश से बाधित मैच में वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 204 रन पर ऑलआउट हो गई। कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने 6 विकेट झटके जबकि शेनन गैब्रियाल ने 4 विकेट लिए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे बड़ी पारी कप्तान बेन स्टोक्स ने खेली और 43 रन बनाए।

दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी की वजह से रोकना पड़ा। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 1 विकेट के नुकसान पर वेस्टइंडीज ने 57 रन बनाए थे। इससे पहले बारिश की वजह से पहले दिन महज 17.4 ओवर का ही खेल हो पाया। इंग्लैंड ने पहले दिन खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाए थे। दिन का खेल खत्म होने पर क्रेग ब्रेथवेट 20 जबकि शाई होप 3 रन बनाकर खेल रहे थे। 

वेस्टइंडीज की पहली पारी

वेस्टइंडीज की तरफ से क्रेग ब्रेथवेट और जॉन कैंपबेल ने पारी की शुरुआत की और कैरेबियाई टीम का पहला विकेट कैंपबेल के तौर पर गिरा। उन्हें जेम्स एंडरसन ने 28 रन पर LBW आउट किया। 

पहली पारी में 204 पर पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड, होल्डर व गैब्रियाल की घातक गेंदबाजी

इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने रोरी बर्न्स और डॉमनिक सिब्ले मैदान पर आए। मैच के पहले दिन दूसरे ओवर में ही वेस्टइंडीज के लिए शेनन गेब्रियाल ने कामयाबी हासिल की। मैच के पहले दिन दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर बिना खाता खोले सिब्ले वापस लौट गए थे। दूसरे दिन भी गेब्रियाल ने वेस्टइंडीज को कामयाबी दिलाई। 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे डेनली को उन्होंने बोल्ड कर वापस भेजा।

इसके बाद इंग्लैंड की टीम को तीसरा झटका भी गेब्रियाल ने ही दिया। 30 रन बनाकर खेल रहे बर्न्स को उन्होंने LBW आउट करवाया। वेस्टइंडीज के लिए चौथी सफलता कप्तान जेसन होल्डर ने हासिल की। जैक क्राउले को फील्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था जिसके खिलाफ रिव्यू की अपील की और थर्ड अंपायर ने नतीजा वेस्टइंडीज के हक में दिया। जैक 10 रन बनाकर LBW आउट होकर वापस लौटे।

इंग्लैंड के पांचवां झटका भी कप्तान होल्डर ने ही दिया। पोप को उन्होंने 12 रन के स्कोर पर डाउविच के हाथों कैच करवाया। इसके बाद एक के बाद एक तीन और विकेट होल्डर ने अपने खाते में डाले। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (43) , जोस बटलर (35) और जोफ्रा आर्चर को विंडीज कप्तान ने शून्य पर आउट कर वापस भेजा। इंग्लैंड का आखिरी विकेट जेम्स एंडरसन के तौर पर गिरा और उन्हें 10 रन से स्कोर पर शेनन गैब्रियाल ने आउट कर दिया। 

पहले दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल

116 दिन बाद वापसी कर रहे क्रिकेट पर बारिश ने खलल डाल दिया और टेस्ट का पहला सत्र बारिश के कारण पूरा धुल गया। इस सबके बीच भी खिलाडि़यों में एक नई उम्मीद दिखी और पूरी दुनिया ने एक बार फिर से क्रिकेट का स्वागत किया। बारिश की वजह से टेस्ट के पहले दिन का पहला सत्र बारिश की वजह से धुल गया।

हर कोई इंतजार कर रहा था कि कब पहली गेंद डलेगी। इस बीच अच्छी खबर तब आई जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भोजनकाल के बाद हुए टॉस को जीत लिया और पहले बल्लेबाजी चुनी। भोजनकाल खत्म होने के बाद खेल शुरू हुआ। हालांकि कोरोना की वजह से दर्शकों के प्रवेश पर पाबंदी थी और 143 साल के इतिहास में पहली बार कोई टेस्ट बिना दर्शकों के खेला गया। 

इंग्लैंड के प्लेइंग इलवेन में अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को जगह नहीं दी गई। साल 2012 के बाद यह पहला मौका है जब किसी घरेलू मुकाबले में ब्रॉड को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। 

इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन

रोरी बर्न्स, डॉमनिक सिब्ले, जो डेनली, जैक क्राउले, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

वेस्टइंडीज का प्लेइंग इलेवन

जॉन कैंपबेल, क्रेग ब्रेथवेट, शामर्ह ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेज, जर्माइने ब्लैकवुड, शेन डाउविच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शेनन गेब्रियाल