Move to Jagran APP

पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह व उनकी पत्नी ने किया वैवाहिक विवाद सुलझाने का फैसला

मनिंदर सिंह ने 2002 में तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में आवेदन किया था और इस मामले में निचली अदालत द्वारा दिए गए फैसले को मेली सिंह ने चुनौती दी थी।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Updated: Fri, 25 May 2018 06:09 PM (IST)
Hero Image
पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह व उनकी पत्नी ने किया वैवाहिक विवाद सुलझाने का फैसला

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनिंदर सिंह की पत्नी ने 16 साल से चल रहे वैवाहिक विवाद को सुलझाने का फैसला किया है। यह जानकारी मनिंदर सिंह और उनकी पत्नी मेली सिंह ने गुरुवार को न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति दीपा शर्मा की पीठ के समक्ष दी। मेली सिंह ने बताया कि मनिंदर सिंह उन्हें 1.75 करोड़ रुपये देने पर सहमत हैं। इस पर कोर्ट ने दोनों के बयान को सूचीबद्ध किया और अगस्त 2014 से मनिंदर की पत्नी की अपील पर फैमिली कोर्ट में चल रहे तलाक के मामले को समाप्त कर दिया। इस अपील में मेली सिंह ने उत्पीड़न के आधार पर मनिंदर सिंह से तलाक की मांग की थी।

मनिंदर सिंह ने 2002 में तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में आवेदन किया था और इस मामले में निचली अदालत द्वारा दिए गए फैसले को मेली सिंह ने चुनौती दी थी। उनका कहना था कि पति-पत्नी के बीच हुए कुछ एसएमएस के आधार पर कोर्ट ने फैसला दिया है।

हाई कोर्ट ने अप्रैल 2016 में दोनों पक्षों को विवाद सुलझाने के लिए मध्यस्थता केंद्र भेज दिया था। दोनों के बीच हुए समझौते के तहत मनिंदर सिंह को दो दिन के अंदर मेली सिंह को दो लाख रुपये का भुगतान करना है, जबकि एक महीने के अंदर कोर्ट में 98 लाख रुपये जमा कराने होंगे। उक्त धनराशि जमा होने के दो महीने के अंदर मेली को अपनी सास का घर छोड़ना होगा और इसके बाद ही वह 98 लाख रुपये निकाल सकेंगी। मनिंदर इस बात पर भी सहमत हुए कि आगामी सात महीने के अंदर वह शेष 50 लाख रुपये अदा करेंगे और बाकी के 25 लाख रुपये इसके बाद के पांच महीने में देंगे।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें