Exclusive Prince Choudhary: भारत को मिलेगा नया 'राशिद खान', शौक में शुरू किया क्रिकेट बना जुनून; लक्ष्य पर सवार हैं 'प्रिंस'
अनिल कुंबले को अपना आदर्श मानने वाले दिल्ली के प्रिंस चौधरी दिल्ली प्रीमियर लीग में सेंट्रल दिल्ली किंग्स का हिस्सा हैं। प्रिंस चौधरी को आईपीएल 2024 सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में खरीद था। वह पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे। प्रिंस चौधरी अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान की ही तरह गेंदबाजी करते हैं। प्रिंस चौधरी से खास बातचीत का पेश है मुख्य अंश।
उमेश कुमार, नई दिल्ली। आईपीएल का जादू क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। युवाओं में आईपीएल का क्रेज दिन बा दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में डीडीसीए (DDCA) ने युवा क्रिकटरों को एक मंच प्रदान करने के लिए दिल्ली प्रीमियर लीग की शुरुआत की है।
इस लीग में दिल्ली के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इन्हीं में से एक हैं प्रिंस चौधरी (Prince Choudhary)। प्रिंस चौधरी आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। प्रिंस लेग स्पिनर हैं। साथ ही बल्लेबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं।
दिल्ली प्रीमियर लीग में वह सेंट्रल दिल्ली किंग्स टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल की नीलामी में चर्चा बटोरने वाले प्रिंस चौधरी से जागरण ऑनलाइन मीडिया ने खास बातचीत की। इस दौरान उनके क्रिकेट करियर और निजी जिंदगी से जुड़े कई अहम सवाल पूछे, जिसका उन्होंने बड़ी शालीनता से जवाब दिया। पेश है खास बातचीत का मुख्य अंश:-
सवाल- क्रिकेट खेलने की प्रेरणा कहां से मिली?
- मेरे चाचा क्रिकेटर रह चुके हैं। उन्होंने दिल्ली की तरफ से रणजी क्रिकेट खेला है। जब मैं छोटा था तो वह मुझे अपने साथ निजामुद्दीन क्रिकेट अकादमी में लेकर जाते थे। उन्हीं के साथ ही मैं हंसी मजाक में क्रिकेट खेलता था। फिर बाद में क्रिकेट को लेकर सीरियस हुए तो इसी में करियर बनाने की ललक पैदा हुई।सवाल- पढ़ाई में कैसे रहे हैं आप?
- (हंसते हुए) पढ़ाई में तो आप मुझसे पूछो ही मत, मुझसे बेकार कोई बच्चा नहीं होगा। फिर भी जीवन के लिए पढ़ाई तो जरूरी ही होती तो अभी मैंने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है।