Move to Jagran APP

234 का स्ट्राइक रेट, 32 गेंद पर 75 रन की पारी, डु प्लेसिस की तूफानी बल्लेबाजी; गौस ने की नरेन की पिटाई

अबू धाबी टी10 लगी में फाफ डु प्लेसिस और एंड्रीस गौस का बल्ला जमकर गरजा। फाफ डु प्लेसिस ने जहां 32 गेंद पर नाबाद 75 रन की पारी खेली तो वहीं एंड्रीस गौस ने 16 गेंद पर नाबाद 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। फाफ ने 234.37 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वहीं गौस ने नरेन के एक में चार छक्के लगाए और हुए 25 रन कूटे।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 23 Nov 2024 05:33 AM (IST)
Hero Image
Faf du Plessis ने टी10 लीग में खेली धमाकेदार पारी।
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अबू धाबी में इन दिनों टी10 लीग का रोमांच है। हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। 5वां मैच सैम्प आर्मी और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। इस मैच में सैम्प आर्मी ने 36 रन से न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को हराया। इस जीत में फाफ डु प्लेसिस और एंड्रीस गौस का अहम रोल रहा। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की।

मॉरिसविले सैम्प आर्मी के लिए फाफ डु प्लेसिस ने चमक बिखेरी। डु प्लेसिस ने अपने सलामी जोड़ीदार शारजील खान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की, लेकिन शारजील 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, प्रोटियाज बल्लेबाज ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और एंड्रीज गौस ने उनका साथ दिया।

32 गेंद पर खेली 75 रन की पारी

फाफ डु प्लेसिस ने 234.37 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद पर नाबाद 75 रन की पारी खेली। इस दौरान पांच चौके और छह छक्के लगाए। वहीं, गौस ने उनका भरपूर साथ दिया। गौस ने 16 गेंद पर नाबाद 41 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 256.25 का रहा। यही नहीं गौस ने सुनील नरेन के एक ओवर में 25 रन लूटे और चार छक्के उड़ाए।

सैम्प आर्मी ने 36 रन से जीता मैच

सैम्प आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 135/1 रन बनाए। न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स को लक्ष्य का पीछा करते हुए वह शुरुआत नहीं मिली जो वे चाहते थे। उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम ने 47 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे और अंततः 7 विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना सके। आमिर हमजा ने अपनी टीम के लिए तीन विकेट लिए, जबकि करीम जनत ने दो विकेट लिए, जिससे सैम्प आर्मी ने 36 रनों से जीत दर्ज की।

यह भी पढे़ं- तौबा-तौबा Philip Salt ये क्या कर दिया... एक ओवर में ठोके 34 रन, KKR को दिखा दिया आईना; जड़ी तूफानी फिफ्टी

यह भी पढे़ं- स्कॉटलैंड के George Munsey ने जिम एफ्रो टी10 में रचा इतिहास, 38 गेंद में ठोका लीग का पहला शतक