Move to Jagran APP

T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान कैंप में मारपीट? बाबर आजम और इमाद वसीम की बहस का वीडियो वायरल

वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ने आशंका जताई कि बाबर और इमाद के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है। साथ ही झगड़े वाली बात भी तेजी से सोशल मीडिया पर फैली। वीडियो में बाबर आजम और इमाद वसीम के बीच तीखी बहस करते हुए दिखाई दिए थे। बाद में इमाद वसीम को इस पर सफाई देनी पड़ी।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Tue, 07 May 2024 07:25 PM (IST)
Hero Image
बाबर आजम और इमाद वसीम का वीडियो वायरल। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले दो अहम सीरीज की तैयारी कर रही है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में हैं। पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को यूएसए के खिलाफ करेगा। उससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड से भिड़ेगा।

पाकिस्तान टीम आयरलैंड के खिलाफ 10 मई से जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 22 मई से टी20 सीरीज खेलेगी। दौरे से पहले पाकिस्तान टीम का एक वीडियो क्लिप वायरल हुई, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इमाद वसीम के बीच गंभीर चर्चा हो रही थी। इस दौरान इमाद वसीम को टीम के साथी उन्हें अलग करने की कोशिश करते नजर आए। वीडियो के वायरल होने से बवाल मचा हुई है।

जानें क्या है सच्चाई

वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ने आशंका जताई कि बाबर और इमाद के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है। साथ ही झगड़े वाली बात भी तेजी से सोशल मीडिया पर फैली। बाद में एक और वीडियो क्लिप सामने आई, जिसमें इमाद वसीम को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है। वहीं, बाबर आजम ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था।

यह भी पढे़ं- KKR में जल्द शामिल होगा उनका प्रमुख हथियार, मां की बीमारी के चलते IPL से लिया था ब्रेक; सोशल मीडिया पर दी वापसी की जानकारी

विराट कोहली के खिलाफ खास प्लान

इस दौरान उन्होंने कहा, एक टीम के रूप में आप हमेशा अलग-अलग टीमों के खिलाफ और उनकी ताकत के अनुसार योजना बनाते हैं। हम एक खिलाड़ी के खिलाफ कुछ भी योजना नहीं बनाते हैं। हम सभी 11 खिलाड़ियों के लिए योजना बनाते हैं। हमें न्यूयॉर्क की परिस्थितियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं और हम उनके खिलाफ भी योजना बनाएंगे।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: युगांडा और स्कॉटलैंड ने किया अपनी-अपनी टीम का एलान; यहां देखें अभी तक घोषित हुए टीमों का स्क्वाड