T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान कैंप में मारपीट? बाबर आजम और इमाद वसीम की बहस का वीडियो वायरल
वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ने आशंका जताई कि बाबर और इमाद के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है। साथ ही झगड़े वाली बात भी तेजी से सोशल मीडिया पर फैली। वीडियो में बाबर आजम और इमाद वसीम के बीच तीखी बहस करते हुए दिखाई दिए थे। बाद में इमाद वसीम को इस पर सफाई देनी पड़ी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले दो अहम सीरीज की तैयारी कर रही है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में हैं। पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को यूएसए के खिलाफ करेगा। उससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड से भिड़ेगा।
पाकिस्तान टीम आयरलैंड के खिलाफ 10 मई से जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 22 मई से टी20 सीरीज खेलेगी। दौरे से पहले पाकिस्तान टीम का एक वीडियो क्लिप वायरल हुई, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इमाद वसीम के बीच गंभीर चर्चा हो रही थी। इस दौरान इमाद वसीम को टीम के साथी उन्हें अलग करने की कोशिश करते नजर आए। वीडियो के वायरल होने से बवाल मचा हुई है।
What happened between Babar Azam and Imad Wasim? 🇵🇰🤯🤯pic.twitter.com/pUPeGDviVt
— Farid Khan (@_FaridKhan) May 6, 2024
जानें क्या है सच्चाई
वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ने आशंका जताई कि बाबर और इमाद के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है। साथ ही झगड़े वाली बात भी तेजी से सोशल मीडिया पर फैली। बाद में एक और वीडियो क्लिप सामने आई, जिसमें इमाद वसीम को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है। वहीं, बाबर आजम ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था।Imad wasim.. Hum teeno boht achy dost hen 🤡#PakistanCricket #Cricket #BabarAzam pic.twitter.com/wR1fs01MLO
— Urooj Jawed🇵🇰 (@uroojjawed12) May 4, 2024
यह भी पढे़ं- KKR में जल्द शामिल होगा उनका प्रमुख हथियार, मां की बीमारी के चलते IPL से लिया था ब्रेक; सोशल मीडिया पर दी वापसी की जानकारी