T20 World Cup 2024 के लिए USA रवाना हुआ भारतीय टीम का पहला जत्था, रोहित शर्मा सहित इन खिलाड़ियों ने भरी उड़ान
2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाए। भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी। उससे पहले भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र प्रैक्टिस मैच खेलेगी। भारत का सामना 9 जून को पाकिस्तान से होगा इसके बाद ग्रुप ए में सह-मेजबान अमेरिका (12 जून) और कनाडा (15 जून) के साथ मैच होंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कप्तान रोहित शर्मा समेत भारतीय क्रिकेटरों का पहला जत्था शनिवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गया। रोहित के अलावा कोचिंग स्टाफ भी अमेरिका के लिए रवाना हो गया। खिलाड़ियों ने मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी। विराट कोहली सहित कई अन्य खिलाड़ी दूरे जत्थे के साथ रवाना होंगे।
पहले जत्थे में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल शामिल हैं। लंबे समय के बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी अमेरिका के लिए रवाना हुए।
5 जून को भारत खेलेगा पहला मैच
गौरतलब हो कि 2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाए। भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी। उससे पहले भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र प्रैक्टिस मैच खेलेगी। भारत का सामना 9 जून को पाकिस्तान से होगा, इसके बाद ग्रुप ए में सह-मेजबान अमेरिका (12 जून) और कनाडा (15 जून) के साथ मैच होंगे।The wait is over.
We are back!
Let's show your support for #TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/yc69JiclP8
— BCCI (@BCCI) May 25, 2024
यह भी पढे़ं- ENG vs PAK: Babar Azam ने ध्वस्त किया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, विराट कोहली को पछाड़ने से 51 रन दूर