Year Ender 2023: 10 साल बाद फिर भिड़े Kohli-Gambhir, मैथ्यूज के टाइम आउट पर मचा बवाल, ये रहे साल 2023 के पांच सबसे बड़े विवाद
आईपीएल में दस साल बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर एकबार फिर एक-दूसरे से भिड़ बैठे। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में कोहली की पहले नवीन उल हक से तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद मैच खत्म होने के बाद लखनऊ के मेंटोर की भूमिका निभा रहे गंभीर कोहली से उलझ बैठे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 ने क्रिकेट के खेल में कई यादगार और मायूस करने वाले पल दिए। भारतीय टीम ने पूरे साल कमाल की क्रिकेट खेली, लेकिन एक ही साल में फैन्स का दो बार दिल बुरी तरह से दुखा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का सपना जून में चकनाचूर हुआ, तो नवंबर में बेमिसाल क्रिकेट खेलने के बावजूद विश्व कप की ट्रॉफी हाथ आते-आते रह गई।
हर साल की तरह इस बार भी 22 गज की पिच पर कई विवाद देखने को मिले, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। दस साल बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर बीच मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ बैठे, तो मैथ्यूज को टाइम आउट दिए जाने पर भी खूब बवाल मचा। आइए आपको बताते हैं साल 2023 के पांच सबसे बड़े विवाद।
1. फिर भिड़े कोहली-गंभीर
आईपीएल में दस साल बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर एकबार फिर एक-दूसरे से भिड़ बैठे। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में कोहली की पहले नवीन उल हक से तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद मैच खत्म होने के बाद लखनऊ के मेंटोर की भूमिका निभा रहे गंभीर कोहली से उलझ बैठे। दोनों के बीच तीखी बहस हुई और खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा।2. बेयरस्टो को आउट दिए जाने पर हुआ हंगामा
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के दौरान जॉनी बेयरस्टो को अजीबोगरीब तरीके से आउट दिए जाने पर भी खूब बवाल मचा। दरअसल, बेयरस्टो ने कैमरून ग्रीन की एक बाउंसर को डक किया और ऐसा करते ही वह क्रीज से बाहर निकल गए। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने फुर्ती के साथ गेंद को स्टंप पर मारते हुए जोरदार अपील की, जिसके बाद बेयरस्टो को आउट करार दे दिया गया। बेयरस्टो को इस तरह से आउट दिए जाने पर जमकर हंगामा मचा था।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: टेस्ट के बेस्ट कैप्टन तो Virat Kohli ही थे! Rohit Sharma की कप्तानी में नहीं दिख रही वो आग
3. मैथ्यूज हुए टाइम आउट
वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में बीच मैदान पर ऐसी घटना घटी, जो आज से पहले क्रिकेट के मैदान पर नहीं हुई थी। श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज तय समय के अंदर क्रीज पर गेंदबाज का सामना करने के लिए तैयार नहीं हो सके।
दरअसल, मैथ्यूज जिस हेलमेट को पहनकर मैदान पर उतरे थे उसका स्ट्रैप निकला हुआ था। मैथ्यूज ने दूसरा हेलमेट मंगाया और इधर कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील कर दी। इसके बाद अंपायर ने मैथ्यूज को 2 मिनट के अंदर क्रीज पर गेंदबाज का सामना करने के लिए तैयार नहीं होने पर टाइम आउट करार दे दिया।