World Cup Most Upsetting Matches: वनडे वर्ल्ड कप इतिहास के 5 सबसे बड़े उलटफेर, भारत भी साल 2007 में बना था शिकार
ICC World Cup 2023 में रविवार को अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया। अफगानी स्पिन गेंदबाजों के आगे इंग्लिश टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। हालांकि 50 ओवर के विश्व कप में यह पहला मौका नहीं है जब टूर्नामेंट में किसी अपेक्षाकृत कमजोर टीम ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत को हैरान किया है।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Tue, 17 Oct 2023 11:23 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। World Cup Most upset Matches: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स ने दूसरा बड़ा उलटफेर कर डाला है। नीदरलैंड्स की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 38 रन से हार का स्वाद चखाया। इससे पहले, अफगानिस्तान ने हर किसी को अपने प्रदर्शन से चौंकाते हुए इंग्लैंड को पटखनी दी थी।
हालांकि, 50 ओवर के विश्व कप में यह पहला मौका नहीं है, जब टूर्नामेंट में किसी अपेक्षाकृत कमजोर टीम ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत को हैरान किया है। कई बार इस मेगा इवेंट में बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं और भारतीय टीम भी इसका शिकार बन चुकी है। आइए आपको वर्ल्ड कप के ऐसे ही पांच बड़े उलटफेर से अवगत कराते हैं।
केन्या ने किया था श्रीलंका को हैरान (SL vs Kenya 2003)
साल 2003 में आईसीसी वर्ल्ड कप में केन्या ने वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाते हुए श्रीलंका को ग्रुप स्टेज में हार का स्वाद चखाया था। केन्या की टीम श्रीलंका को पीटकर सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। केन्या ने इस मैच को 53 रन से अपने नाम किया था।बांग्लादेश ने भारत को चौंकाया (IND vs BAN 2007)
साल 2007 में वेस्टइंडीज की धरती पर खेले गए वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने भारत की मजबूत टीम को धूल चटाई थी। ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश के हाथों मिली हार के चलते भारतीय टीम विश्व कप के सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भारत की पूरी टीम को 191 रन पर समेट दिया था और लक्ष्य को पांच विकेट खोकर हासिल करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें- AUS vs SL: Madushanka के आगे चारों खाने चित Steve Smith, नहीं खुल सका खाता, World Cup में पहली बार हुआ ऐसा
पाकिस्तान को चटाई थी आयरलैंड ने धूल (PAK vs IRE 2007)
2007 में ही बांग्लादेश के साथ-साथ आयरलैंड की टीम ने भी एक बड़ा उलटफेर किया था। आयरलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को तीन विकेट से हार का स्वाद चखाया था। आयरलैंड से मिली हार के चलते पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा सकी थी।