IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में भारत के ये पांच कैप्ड खिलाड़ी रहेंगे अनसोल्ड! लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल
आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है। इस बार का ऑक्शन काफी रोमांचक होने वाला है। मिचेल स्टार्क ट्रेविस हेड रचिन रविंद्र जैसे बड़े खिलाड़ियों ने अपना नाम ऑक्शन टेबल पर भेजा है। विदेशी नामों के साथ-साथ कई भारतीय प्लेयर्स भी टीमों के निशाने पर होंगे। हालांकि भारत के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस बार के ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Tue, 05 Dec 2023 07:00 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है। इस बार का ऑक्शन काफी रोमांचक होने वाला है। मिचेल स्टार्क, ट्रेविस हेड, रचिन रविंद्र जैसे बड़े खिलाड़ियों ने अपना नाम ऑक्शन टेबल पर भेजा है। विदेशी नामों के साथ-साथ कई भारतीय प्लेयर्स भी टीमों के निशाने पर होंगे। हालांकि, भारत के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो इस बार के ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं। आइए आपको ऐसे ही पांच प्लेयर्स के बारे में बताते हैं।
1. करुण नायर
करुण नायर का प्रदर्शन आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा है। पिछले सीजन भी करुण को कोई खरीदार नहीं मिल सका था। साल 2022 में करुण ने कुल 3 मैच खेले थे और उनके बल्ले से महज 16 रन निकले थे। यही वजह है कि करुण आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं।
2. हनुमा विहारी
हनुमा विहारी की हमेशा से ही आईपीएल में ज्यादा पूछ नहीं रही है। विहारी ने आईपीएल में अब तक कुल 24 मैच ही खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 284 रन निकले हैं। भारतीय बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग में आखिरी मैच साल 2019 में खेला था। इस बार भी विहारी पर कोई भी टीम दांव खेलने से बचती हुई नजर आ सकती है।यह भी पढ़ें- IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में ये पांच खिलाड़ी होंगे मालामाल, लिस्ट में एक भारतीय नाम भी शामिल
3. वरुण आरोन
वरुण एरोन ने आईपीएल में अपने करियर का आगज धमाकेदार अंदाज में किया था, लेकिन पिछले कुछ सालों से इस भारतीय गेंदबाज का नाम खो सा गया है। वरुण ने अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था। पिछले सीजन वरुण पर किसी भी टीम ने भरोसा नहीं दिखाया था। यही वजह है कि इस बार भी उनके बिकने के चांस ना के बराबार नजर आ रहे हैं।4. जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट ने पिछला सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेला था। हालांकि, उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था और वह तीन मैचों में एक भी विकेट नहीं चटा सके थे। 2022 में भी जयदेव को सिर्फ 5 ही मैच खेलने का मौका मिला था। जयदेव की आईपीएल में गिरती फॉर्म को देखते हुए इस बार टीमें उन पर पैसा लगाने से बच सकती हैं।