Move to Jagran APP

T20 WC India Squad: IPL 2024 के प्रदर्शन के आधार पर चुनी गई भारतीय टीम? टूर्नामेंट में रंग जमाने वाले इन 5 खिलाड़ियों की लगी लॉटरी

वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। आईपीएल 2024 में बल्ले से धूम मचाने वाले संजू सैमसन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं युजवेंद्र चहल भी अपनी फिरकी के दम पर सेलेक्टर्स का भरोसा जीतने में सफल रहे हैं। पंत की भी वापसी हुई है।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Tue, 30 Apr 2024 05:10 PM (IST)
Hero Image
T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 ने दिलाई वर्ल्ड कप टीम में जगह
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। कई सीनियर प्लेयर्स की टीम में वापसी हुई है, तो कई खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में जगह नहीं बना सके हैं। हालांकि, अगर आप भारत की 15 सदस्यीय टीम को ध्यान से देखेंगे, तो यह बात निकल सामने आएगी कि सेलेक्टर्स ने टीम का चुनाव आईपीएल 2024 के प्रदर्शन के आधार पर किया है। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में धमाल मचाने वाले पांच खिलाड़ियों की लॉटरी लगी है।

शिवम दुबे की चमकी किस्मत

आईपीएल 2024 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से जमकर वाहवाही बटोर रहे शिवम दुबे को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह दी गई है। शिवम का सेलेक्शन आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ही किया गया है। इस सीजन दुबे चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 9 मैचों में 172 के स्ट्राइक रेट से 350 रन ठोक चुके हैं।

संजू सैमसन को मिला चांस

संजू सैमसन का अगर आप टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड उठाकर देखेंगे, तो कुछ खास हाथ नहीं लगेगा। हालांकि, आईपीएल 2024 में संजू बल्ले से खूब धूम मचा रहे हैं और इसी वजह से उनका सेलेक्शन पक्का भी समझा जा रहा था। संजू इस साल खेले 9 मैचों में 161.09 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 385 रन कूट चुके हैं। संजू ने 4 फिफ्टी भी जमाई है।

यह भी पढ़ेंT20 World Cup 2024 में खेलने का सपना संजोए रह गए ये पांच खिलाड़ी, 'राजधानी एक्सप्रेस' समेत इन क्रिकेटर्स को नहीं मिला मौका

युजवेंद्र चहल की बल्ले-बल्ले

लंबे समय से भारत की टी-20 टीम में वापसी की राह देख रहे युजवेंद्र चहल की किस्मत का ताला आईपीएल 2024 ने खोला है। चहल इस सीजन खेले 9 मैचों में कुल 13 बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं। विकेट निकालने के साथ-साथ चहल काफी किफायती भी रहे हैं। यही वजह है कि सेलेक्टर्स ने उन पर भरोसा दिखाया है।

ऋषभ पंत ने साबित की फिटनेस

ऋषभ पंत कार दुर्घटना का शिकार होने के बाद 22 गज की पिच पर आईपीएल 2024 में लौटे। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में पंत ने अपनी फिटनेस तो साबित की है, इसके साथ ही बल्ले से भी जौहर दिखाए। पंत के आईपीएल में दमदार प्रदर्शन ने उनको टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

भरोसा जीतने में सफल रहे अर्शदीप

अर्शदीप सिंह भी आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सेलेक्टर्स का भरोसा जीतने में सफल रहे। पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए इस सीजन अर्शदीप अब तक 9 मैचों में 12 विकेट निकाल चुके हैं। डेथ ओवरों में अर्शदीप आईपीएल 2024 में पहले से कहीं बेहतर नजर आए और यही बात उनके पक्ष में गई।