IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पांच सबसे छोटे मैच, भारत-साउथ अफ्रीका ने तोड़ा 147 साल का रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच ने 147 साल का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का नतीजा महज 107 ओवर में निकला जो एक नया रिकॉर्ड भी है। पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 55 रन पर ऑलआउट हुई जिसके जवाब में भारत ने 153 रन बनाए। टीम इंडिया ने 79 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा मैच खेला गया। केपटाउन में मुकाबले का नतीजा महज डेढ़ दिन और 107 ओवर में निकला। भारत ने न्यूलैंड्स के मैदान पर 7 विकेट से बाजी मारते हुए 2010 के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज ड्रॉ की। टेस्ट के पहले दिन 23 और दूसरे दिन कुल 10 विकेट गिरे। आइए आपको बताते हैं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में खेले गए अब तक के पांच सबसे छोटे मैच।
1. भारत बनाम साउथ अफ्रीका- 107 ओवर
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच ने 147 साल का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का नतीजा महज 107 ओवर में निकला, जो एक नया रिकॉर्ड भी है। पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 55 रन पर ऑलआउट हुई, जिसके जवाब में भारत ने 153 रन बनाए। दूसरी इनिंग में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 176 पर सिमटी और टीम इंडिया ने 79 रन के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल किया।
2.ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका- 109.2 ओवर
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे छोटा मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच खेला गया था। मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले का नतीजा 109.2 ओवर में निकला था। पहली पारी में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 36 रन बनाकर सिमट गई थी, जिसके जवाब में कंगारू टीम ने 153 रन बनाए थे। दूसरी इनिंग में भी साउथ अफ्रीका का हाल बेहाल रहा था और पूरी टीम महज 45 रन पर ऑलआउट हो गई थी।यह भी पढ़ें- AUS vs PAK: ऑफ पर पड़कर बल्लेबाज का लेग स्टंप ले उड़ी Mitchell Starc की लहराती हुई गेंद, पाकिस्तानी बैटर के उड़े होश- VIDEO
3.वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड- 112 ओवर
टेस्ट क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे छोटा मुकाबला साल 1935 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसका नतीजा 112 ओवर में ही निकल आया था। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 102 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी। वहीं, इंग्लैंड ने इसके जवाब में खराब पिच की वजह से 7 विकेट खोकर 81 रन बनाने के बाद अपनी पारी घोषित कर दी थी। दूसरी इनिंग में वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 51 रन बनाने के बाद पारी को घोषित करने का फैसला करते हुए हर किसी को चौंका दिया था। इंग्लैंड ने चौथी इनिंग में छह विकेट खोकर 75 रन बनाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया था।4. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया- 196 ओवर
साल 1888 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे छोटा मैच खेला गया था। इस मैच का नतीजा 196 ओवर में निकला था। बता दें कि इस मैच में एक ओवर चार गेंदों का हुआ करता था। इंग्लैंड पहली पारी में 172 रन बनाकर आउट हुई, जिसके जवाब में दोनों पारियों को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया 151 रन ही बना सकी।