Move to Jagran APP

World Cup 2023: फूड डिलीवरी ब्वॉय सहित इन 4 युवाओं की चमकी किस्मत, नीदरलैंड्स टीम ने किया सेलेक्ट

नीदरलैंड्स के लिए नेट्स में गेंदबाजी करने के लिए 10 हजार लोगों ने आवेदन किया था। इसमें से चार लोगों को चुना गया है। इन चारों में एक फूड डिलीवरी ब्वॉय की किस्मत खुल गई है। 29 वर्षीय लोकेश कुमार चेन्नई में फूड डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हैं। इनका चयन नीदरलैंड्स के लिए नेट में गेंदबाजी करने के लिए हुआ है।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 21 Sep 2023 08:42 PM (IST)
Hero Image
नीदरलैंड के लिए गेंदबाजी करेगा फूड डिलीवरी ब्वॉय। फाइल फोटो
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप खेला जाएगा। ऐसे में नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारत में एक ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने वाली है, जिसके लिए नीदरलैंड्स ने स्थानीय गेंदबाजों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जो टीम के लिए नेट्स में गेंदबाजी कर सकें।

नेट्स में गेंदबाजी करने के लिए 10 हजार लोगों ने आवेदन किया था। इसमें से चार लोगों को चुना गया है। इन चारों में एक फूड डिलीवरी ब्वॉय की किस्मत खुल गई है। 29 वर्षीय लोकेश कुमार चेन्नई में फूड डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हैं। इनका चयन नीदरलैंड्स के लिए नेट में गेंदबाजी करने के लिए हुआ है।

इन गेंदबाजों का भी हुआ है चयन

लोकेश कुमार लेग स्पिनर हैं। उन्हें नीदरलैंड्स के लिए नेट गेंदबाज के रूप में चुना जाना उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। वह अलूर में नीदरलैंड्स के लिए ट्रेनिंग कैंप के दौरान गेंदबाजी करेंगे।

यह भी पढ़ें- सुलझ गई गुत्थी! आखिर क्यों आर अश्विन को टीम इंडिया में किया गया शामिल, राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा

नेट में करेंगे गेंदबाजी

लोकेश कुमार के अलावा नीदरलैंड्स ने तीन और युवाओं का चयन किया है। इनमें हेमंत कुमार, राजमणि प्रसाद और हर्ष शर्मा शामिल हैं। हेमंत कुमार बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज हैं। राजमणि प्रसाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नेट गेंदबाजी कर चुके हैं। हर्ष शर्मा बाएं-हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं।

यह भी पढ़ें- 'हमें उस पर विश्वास है...' इस बल्लेबाज को मिलेगा 2 ODI मैच में मौका, Rahul Dravid ने किया खुलासा