Move to Jagran APP

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहा ये खिलाड़ी अब कर रहा है बढ़ईगीरी

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2015 में विश्व कप जीता था। उस वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा जेवियर डोहर्टी (Xavier Doherty) भी थे लेकिन अब उनको बढ़ईगीरी करते हुए देखा गया है। हालांकि वे इस काम को खुश होकर कर रहे हैं।

By Vikash GaurEdited By: Updated: Mon, 31 May 2021 09:07 AM (IST)
Hero Image
जेवियर डोहर्टी अब बढ़ई का काम कर रहे हैं(फोटो इंटरनेट मीडिया)
नई दिल्ली, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जेवियर डोहर्टी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने के चार साल से अधिक समय बाद अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बढ़ई बन गए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर ने 2001-02 सीजन में प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए क्रिकेट में पदार्पण किया और उनका करियर 17 साल तक चला। रिटायर हो चुके स्पिनर माइकल क्लार्क की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया की 2015 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे।

हालांकि, वर्ल्ड कप 2015 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए जेवियर डोहर्टी ने केवल एक मैच खेला और सात ओवर में बिना विकेट लिए 60 रन लुटा दिए। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब 38 वर्षीय डोहर्टी को जीवन में अपने अगले कदम के बारे में पता नहीं था, लेकिन उन्होंने अपना रास्ता खोजना सुनिश्चित किया और वे बढ़ई बन गए। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में डोहर्टी ने बढ़ईगीरी के बारे में बात की और बताया कि वह कैसे नए करियर का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने गंभीर स्थिति में मदद करने के लिए एसीए को भी धन्यवाद दिया।

इंटरनेट मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में डोहर्टी कहते हैं, "अभी, मैं बढ़ईगीरी शिक्षुता (carpentry apprenticeship) के माध्यम से तीन-चौथाई रास्ते पर हूं। यह निर्माण स्थलों पर मेरा दिन है और मैंने इसका भरपूर आनंद लिया है। बस बाहर रहकर अपने हाथों से काम करना, नई चीजें सीखना। क्रिकेट से बिल्कुल अलग। जब मैंने क्रिकेट से संन्यास लिया तो मुझे नहीं पता था कि मैं क्या करने जा रहा हूं। फिर मैंने पहले 12 महीने बिताए जब क्रिकेट ने सब कुछ किया और मेरे रास्ते में आने वाले हर मौके पर काम किया। मैंने कुछ लैंडस्केपिंग, ऑफिस का काम, क्रिकेट का काम किया और फिर खुद को यहां पाया।"

ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने करियर में डोहर्टी ने चार टेस्ट और 60 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमशः सात और 55 विकेट लिए। उन्होंने आखिरी बार मार्च 2020 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला था। कुल मिलाकर, उन्होंने 71 प्रथम श्रेणी, 176 लिस्ट ए और 74 टी20 मैचों में 415 विकेट लिए हैं। वह आखिरी बार 2015 में राष्ट्रीय टीम के लिए खेले थे।