Move to Jagran APP

कैसे Akshay Kumar ने Delhi Capitals को डूबने से बचाया? पूर्व BCCI मैनेजर ने किया बड़ा खुलासा

2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई तो 2008 में डीडी ने बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को टीम फेस के रूप में साइन किया था। बीसीसीआई के पूर्व महाप्रबंधक अमृत माथुर ने अपनी आत्मकथा - पिचसाइड माई लाइफ इन इंडियन क्रिकेट में खुलासा किया कि कैसे अक्षय ने फ्रेंचाइजी के साथ साइन किए तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट को रद्द करके डीडी को भारी नुकसान से बचाया था।

By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Thu, 17 Aug 2023 04:37 PM (IST)
Hero Image
कैसे अक्षय कुमार ने दिल्ली कैपिटल्स को डूबने से बचाया? फोटो- एक्स से साभार
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Akshay Kumar helped Delhi Daredevils from financial loss: आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। केविन पीटरसन, एबी डिविलियर्स, आंद्रे रसेल, युवराज सिंह और कई अन्य दिग्गजों ने फ्रेंचाइजी के लिए खेला है, लेकिन थोड़े समय के बाद वे किसी दूसरी टीमों में शामिल हो गए।

टीम फेस थे अक्षय कुमार-

2008 में जब आईपीएल IPL 2008 की शुरुआत हुई थी तो दिल्ली डेयरडेविल्स (डीडी) के नाम से जानी जाने वाली फ्रेंचाइजी में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की सलामी जोड़ी मौजूद थी। 2008 में डीडी ने बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को टीम फेस Delhi Daredevils face के रूप में साइन किया था।

पूर्व बीसीसीआई मैनेजर का खुलासा-

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व महाप्रबंधक अमृत माथुर Former BCCI Manager Amrit Mathur ने हाल ही में अपनी आत्मकथा - 'पिचसाइड: माई लाइफ इन इंडियन क्रिकेट' में खुलासा किया कि कैसे अक्षय ने फ्रेंचाइजी के साथ साइन किए तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट को रद्द करके डीडी को भारी नुकसान से बचाया था। 

क्या बोले माथुर-

माथुर ने कहा कि "अक्षय ने दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ प्रमोशनल फिल्में शूट Delhi Daredevils करने, मीट एंड ग्रीट इवेंट्स में शामिल होने और कॉर्पोरेट इवेंट्स में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तीन साल का करार किया। कोटला एक्ट (उन्होंने साहसी स्टंट किए) के अलावा कुछ भी नहीं हुआ क्योंकि डीडी को पता नहीं था कि उनका लाभ कैसे लेना है। सीजन के अंत में गंभीर वित्तीय घाटे के कारण डीडी ने अनुबंध रद्द करने या फिर से बातचीत करने का फैसला किया।"

माथुर को अक्षय से बात करने की मिली जिम्मेदारी-

दिल्ली डेयरडेविल्स की मैनेजमेंट ने माथुर को जिम्मेदारी दी कि वे अक्षय कुमार Akshay Kumar with IPL team को अपने वित्तीय मुद्दे समझाएं और परेशानी का हल निकालने का प्रयास करें। भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर ने प्रतिष्ठित अभिनेता से मुलाकात की और उन्हें पहेली के बारे में बताया। माथुर को आश्चर्य हुआ जब अक्षय ने बिना किसी हिचकिचाहट के अनुबंध रद्द करने का फैसला किया।

अक्षय की बात सुन हैरान रह गए माथुर-

माथुर ने लिखा कि "शॉट के बाद, हम उनकी वैनिटी वैन में लौट आए और मैंने बहुत झिझकते हुए, अपनी यात्रा का कारण बताया और डीडी की वित्तीय परेशानियों को उनके सामने रखा। कोई बात नहीं जी, उन्होंने (अक्षय) सहानुभूतिपूर्ण तरीके से कहा। अगर यह काम नहीं कर रहा है, तो चलिए बंद करते हैं यह।' मुझे लगा कि मैंने उसे ठीक से नहीं सुना।"

खुद अक्षय ने वकील से की बात-

माथुर ने निष्कर्ष निकालते हुए लिखा कि "मुझे भ्रमित  देखकर उन्होंने (अक्षय ने) धीरे से स्पष्ट किया कि 'इसको (कॉन्ट्रैक्ट) खत्म कर देते हैं। जब मैंने कॉन्टैक्ट की कड़ी शर्तों के बारे में सोचा तो उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि 'कोई बात नहीं, मैं वकील को बोल दूंगा।'