Move to Jagran APP

Diana Pregnancy: सारा टेलर ने पार्टनर डायना की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

Sarah Taylor-Diana Pregnancy सारा टेलर ने इंस्टाग्राम पर लिखा एक मां बनना हमेशा से मेरे साथी का सपना रहा है। यात्रा आसान नहीं रही है लेकिन डायना ने कभी हार नहीं मानी। मुझे पता है कि वह सबसे अच्छी मां बनेगी।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 22 Feb 2023 08:42 PM (IST)
Hero Image
Sarah Taylor Diana, सारा टेलर की साथी डायना प्रेग्नेंट- फोटो- सोशल मीडिया
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा टेलर ने अपने साथी डायना की प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है। टेलर ने सोशल मीडिया पर अपने साथी के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि यह सफर आसान नहीं रहा है।

सारा टेलर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "एक मां बनना हमेशा से मेरे साथी का सपना रहा है। यात्रा आसान नहीं रही है, लेकिन डायना ने कभी हार नहीं मानी। मुझे पता है कि वह सबसे अच्छी मां बनेगी और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। आप पर गर्व है।" बता दें कि डायना 19 सप्ताह बाद मां बनेंगी।

2019 में क्रिकेट को कहा था अलविदा

गौरतलब हो कि सारा टेलर ने साल 19 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। सारा ने 126 एकदिवसीय मैचों में 7 शतक और 20 अर्धशतक बनाए, जबकि 90 T20I पारियों में 2,177 रन बनाए। उन्होंने 10 बार टेस्ट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया और 330 रन बनाए। 33 वर्षीय खिलाड़ी 2017 में इंग्लैंड की विश्व कप टीम का हिस्सा थी।

View this post on Instagram

A post shared by Sarah Taylor (@sjtaylor30)

संन्यास के दौरान लिखा था भावुक पोस्ट

अपने संन्यास की घोषणा करते हुए टेलर ने अपने पूरे करियर में समर्थन करने के लिए अपने साथियों, दोस्तों और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को धन्यवाद दिया था। उस वक्त उन्होंने लिखा था, "यह एक कठिन निर्णय रहा है, लेकिन मुझे पता है कि यह मेरे लिए और मेरे स्वास्थ्य के लिए आगे बढ़ने के लिए सही है। मैं अपने टीम के साथियों, अतीत और वर्तमान दोनों, और ईसीबी को मेरी यात्रा के दौरान समर्थक और दोस्त बनने के लिए धन्यवाद"।

यह भी पढ़ें- IND W vs AUS W: फाइनल खेलने के लिए पार करनी होगी कंगारुओं की चुनौती, इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है भारत

यह भी पढ़ें- Women T20 WC Semifinal: भारत और फाइनल के बीच ऑस्ट्रेलिया की दीवार, बेहतर रणनीति से महिला टीम कर सकती है कमाल