Move to Jagran APP

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, 'क्रिकेट के नक्शे' से गायब हुई टीम का बनाया गया हेड कोच

टी20 विश्व कप 2026 के क्वालिफायर से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर को बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश को केन्‍या टीम का हेड कोच बनाया गया है। डोडा गणेश ने भारत के लिए 4 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेला। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर की जिम्‍मेदारी क्रिकेट के नक्शे से गायब हो चुकी टीम के प्रदर्शन में सुधार की होगी।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 14 Aug 2024 05:58 PM (IST)
Hero Image
पूर्व भारतीय गेंदबाज अब बना कोच। इमेज- सोशल मीडिया
 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टी20 विश्व कप 2026 के क्वालिफायर से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर को बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डोडा गणेश को केन्‍या मेंस टीम का हेड कोच नियुक्‍त किया गया है। 51 साल के डोडा गणेश ने भारत के लिए 4 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेला।

अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर की जिम्‍मेदारी क्रिकेट के नक्शे से गायब हो चुकी केन्‍या टीम के प्रदर्शन में सुधार कराने पर होगी। 1996 से 2011 के बीच केन्‍या टीम 5 बार विश्‍व कप खेली चुकी है। इसके बाद से ही टीम का बुरा दौरा शुरू हुआ।

फिर भारतीय कोच पर जताया भरोसा

वनडे विश्‍व कप 2003 में केन्‍या टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। यह विश्‍व कप दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। तब पूर्व भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल केन्‍या टीम के कोच थे। ऐसे में अब केन्‍या टीम ने एक बार फिर भारतीय कोच पर भरोसा जताया है। दक्षिण अफ्रीका में हुए टी20 विश्व कप 2007 में भी केन्‍या टीम खेलती नजर आई थी।

ये भी पढ़ें: BCCI ने दलीप ट्रॉफी के लिए किया 4 टीमों का एलान, रोहित शर्मा सहित कई प्रमुख खिलाड़‍ियों को नहीं मिली जगह

डोडा गणेश ने जाहिर की खुशी 

  • केन्‍या टीम का हेड कोच बनाए जाने पर डोडा गणेश ने खुशी जाहिर की है। उन्‍होंने इसे सम्‍मान की बात बताया है।
  • उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, केन्‍या क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया जाना मेरे लिए सम्मान की बात है।'
  • सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में डोडा गणेश केन्‍या क्रिकेट टीम के सीनियर अधिकारियों के साथ चर्चा करते नजर आ रहे हैं।
  • डोडा गणेश के कोचिंग स्‍टाफ में केन्‍या के ही पर्वू इंटरनेशनल प्‍लेयर जोसेफ अंगारा और लामेक ओनयांगो सहायक कोच होंगे।
ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने लगातार अनदेखी के बाद उठाया बड़ा कदम, इंग्‍लैंड जाकर खेलने का किया फैसला