Move to Jagran APP

मोहम्‍मद अजहरुद्दीन से एचसीए मनी लॉन्ड्रिंग में बड़ा अपडेट, ईडी ने की पूछताछ

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और कांग्रेस लीडर अजहरुद्दीन से हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं को लेकर ईडी ने पूछताछ की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को पीएमएलए कानून के तहत पूर्व क्रिकेटर का बयान दर्ज किया है। पूर्व सांसद अजहरुद्दीन को पहले जांच एजेंसी के समक्ष तीन अक्टूबर को पेश होने को कहा गया था।

By Jagran News Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 08 Oct 2024 10:15 PM (IST)
Hero Image
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में अनियमितताओं का मामला। इमेज- Azharuddin एक्‍स
 पीटीआई, हैदराबाद : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता अजहरुद्दीन से हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं को लेकर ईडी ने पूछताछ की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को पीएमएलए कानून के तहत पूर्व क्रिकेटर का बयान दर्ज किया है। 61 वर्षीय पूर्व सांसद अजहरुद्दीन को पहले जांच एजेंसी के समक्ष तीन अक्टूबर को पेश होने को कहा गया था।

लेकिन अजहर ने नोटिस पर मोहलत मांगी और एक नई तारीख पर पूछताछ करने को कहा था। उल्लेखनीय है कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में ईडी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को तलब किया था। नए समन पर अजहरुद्दीन आठ अक्टूबर को सुबह 11 बजे फतेह मैदान रोड स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे।

ये भी पढ़ें: IND U19s vs AUS U19: हरवंश पंगालिया के शतक के बाद मोहम्‍मद एनान ने ऑस्‍ट्रेलिया को घेरा, भारतीय शेरों ने सामने घबराए जूनियर कंगारू

सफेद-कुर्ता पायजामा पहने अजहर के साथ उनकी पूरी लीगल टीम भी थी। सूत्रों का कहना है कि एचसीए का अध्यक्ष रहते हुए अजहरुद्दीन की भूमिका संदेह के घेरे में है। एचसीए में बीस करोड़ रुपये के हेरफेर को लेकर तेलंगाना भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते (एसीबी) की दर्ज कराई तीन एफआइआर पर यह जांच आधारित है।

आरोपपत्र के अनुसार हैदराबाद स्थित राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में डीजी सेट, अग्निशमन प्रणाली और कैनोपी को लेकर अनियमितताएं बरती गईं। कई ठेकेदारों को अग्रिम राशि दे दी गई लेकिन काम कोई नहीं हुआ था।

ये भी पढ़ें: PAK vs ENG 1st Test: Joe Root के बल्‍ले से निकली एक के बाद एक दो बड़ी उपलब्धियां, WTC में हासिल किया बड़ा मुकाम