'मैं 50 ओवर क्रिकेट में वर्ल्ड नंबर-1, Virat Kohli से बेहतर मेरे आंकड़ें हैं', पूर्व पाक बल्लेबाज का दावा
Pakistani Cricketer Khurram manzoor on Virat Kohli पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने दावा किया है कि वो लिस्ट ए क्रिकेटर्स में नंबर-1 हैं और उनके आंकड़ें विराट कोहली से भी बेहतर हैं। पूर्व पाक बल्लेबाज पहले भी इस तरह का दावा कर चुके हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Wed, 25 Jan 2023 12:46 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पूरी दुनिया दीवानी है। कोहली ने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में बल्ले से वो कारनामा करके दिखाया कि ऑल टाइम महान खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गए।
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24,000 से ज्यादा रन बनाए और 74 शतक जमा चुके हैं। वो सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। कोहली सिर्फ रन बनाने ही नहीं बल्कि मैदान पर अपनी आक्रमकता के लिए भी जाने जाते हैं। खेल के प्रति प्यार और देश के लिए खेलने के जुनून के कारण कोहली फैंस के चहेते बने हुए हैं।
कोहली के नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने दावा किया है कि उनके आंकड़ें भारतीय बल्लेबाज से बेहतर है। बड़ी बात यह है कि इस बल्लेबाज ने राष्ट्रीय टीम के लिए केवल 26 मैच खेले हैं। इस पाकिस्तानी बल्लेबाज का नाम है खुर्रम मंजूर। जनाब ने दावा किया है कि उनके लिस्ट ए के आंकड़ें कोहली से बेहतर हैं।
कोहली मेरे बाद आते हैं
खुर्रम मंजूर ने कहा कि उनका इरादा कोहली से खुद की तुलना करने का नहीं है, लेकिन वो इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि घरेलू क्रिकेट में कैसे अच्छे होने के बावजूद राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया। नादिर अली से उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए 36 साल के मंजूर ने कहा, 'मैं अपनी तुलना विराट कोहली से नहीं कर रहा हूं। तथ्य यह है कि 50 ओवर क्रिकेट में, जो कोई भी टॉप-10 में हो, मैं विश्व का नंबर-1 हूं। मेरे बाद कोहली आते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'लिस्ट ए क्रिकेट में शतक बनाने की दर मेरी कोहली से बेहतर है। वो हर छह पारी में शतक लगाता है। मैं 5.68 पारी में शतक लगाता हूं। मेरी औसत 53 की है और पिछले 10 सालों में मैं विश्व में लिस्ट ए क्रिकेट में पांचवें स्थान पर हूं। मैंने पिछली 48 पारियों में 24 शतक लगाए हैं। 2015 से अब तक, जिसने भी पाकिस्तान के लिए ओपनिंग की। मैं उनमें से सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज अब भी हूं। मैं नेशनल टी20 में टॉप स्कोरर और शतक जमाने वाला बल्लेबाज हूं। फिर भी मुझे नजरअंदाज किया गया। किसी ने मुझे इसके पीछे का ठोस कारण नहीं बताया।'