Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एक ही मैच में चोटिल हुए चार खिलाड़ी, दो स्ट्रेचर से गए बाहर तो एक पहुंचा अस्पताल; CSK का प्रमुख 'हथियार' भी हुआ घायल

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सोमवार को तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला गया। मैच के दौरान एक अजीब घटना देखने को मिली। दरअसल लाइव मैच के दौरान एक दो नहीं बल्कि चार खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल हो गए। चार में से दो खिलाड़ी तो सिर्फ 3 ओवर के अंदर ही इंजर्ड हो गए। दो खिलाड़ियों को तो स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाना पड़ा।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Mon, 18 Mar 2024 07:11 PM (IST)
Hero Image
एक ही मैच में चोटिल हुए चार खिलाड़ी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ी को चोट लगे ये तो अक्सर आपने सुना होगा, लेकिन एक ही मैच एक साथ चार खिलाड़ी चोटिल हो जाएं ऐसा तो कम ही सुनने और देखने को मिलता है। हालांकि, ऐसा हुआ, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दौरान। जब यह हुआ तो क्रिकेट जगत हैरान रह गया।

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सोमवार को तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला गया। मैच के दौरान एक अजीब घटना देखने को मिली। दरअसल लाइव मैच के दौरान एक दो नहीं बल्कि चार खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल हो गए। चार में से दो खिलाड़ी तो सिर्फ 3 ओवर के अंदर ही इंजर्ड हो गए। दो खिलाड़ियों को तो स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाना पड़ा।

— Abdullah Neaz (@Neaz__Abdullah) March 18, 2024

जाने कैसे हुए खिलाड़ी चोटिल

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को गेंदबाजी करने के दौरान क्रैंप आ गया। इसके चलते वह दर्द से करहाने लगे। दर्द इतना ज्यादा था कि वह चल भी नहीं पा रहे थे जिसके लिए उन्हें स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाना पड़ा।

दूसरा हादसा विकेटकीपर बल्लेबाज जेकर अली के साथ हुआ। एक कैच पकड़ने के चक्कर में जेकर अली अपने साथी खिलाड़ी अनामुल हक से टकरा गए। जेकर को गंभीर चोटें आईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें- Ellyse Perry के साथ डेट पर जाने की है भारतीय क्रिकेटर की ख्‍वाहिश, RCB की ऑलराउंडर बोली- 'मुझे खुशी है...'; देखें वायरल वीडियो

2 ओवर के भीतर 3 खिलाड़ी हुए चोटिल

बांग्लादेश के लिए फील्ड का समय अच्छा नहीं गुजरा। 48वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान चोटिल हुए तो वहीं, 50वें ओवर में जेकर अली और अनामुल हक कैच लेने के दौरान टकरा गए। मतलब सिर्फ 3 ओवर के अंदर इन दोनों खिलाड़ियों को चोट लगी। वहीं, सौम्य सरकार फील्डिंग करते हुए विज्ञापन बोर्ड से टकरा गए थे। बांग्लादेश ने सौम्य सरकार को कन्कशन पर लिया हुआ है।

CSK के तीन खिलाड़ी हुए चोटिल

आईपीएल 2024 से पहले सीएसके के लिए चोटिल खिलाड़ियों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के बाद मुस्तफिजुर रहमान भी चोटिल हो गए हैं। यह तीनों खिलाड़ी सीएसके के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हैं।

यह भी पढें- David Warner की पत्‍नी Candice हुई आगबबूला, ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर के आलोचकों को लगाई जमकर लताड़, कहा- 'पूरी लिस्‍ट बना रखी...'