Move to Jagran APP

IND vs SL: MS धोनी के नक्‍शेकदम पर गौतम गंभीर! सालों से बंद इस प्रथा को फिर कर दिया जिंदा

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल समाप्‍त हुआ। ऐसे में द्रविड़ की विरासत को गौतम गंभीर के सुपुर्द किया गया। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से हेड कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल शुरू हुआ। टीम में सालों से लगभग बंद हो चुकी एक प्रथा को गौतम गंभीर ने फिर से जिंदा कर दिया है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 04 Aug 2024 07:09 PM (IST)
Hero Image
दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने की गेंदबाजी। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल समाप्‍त हुआ। ऐसे में द्रविड़ की विरासत को गौतम गंभीर के सुपुर्द किया गया। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से हेड कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल शुरू हुआ। भारत ने टी20 सीरीज में श्रीलंका को क्‍लीन स्‍वीप किया। अब भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। गंभीर युग में टीम इंडिया को पुराने ढर्रे पर लौट आई है।

कई सालों से बंद थी यह प्रथा

  • टीम में सालों से लगभग बंद हो चुकी एक प्रथा को गौतम गंभीर ने फिर से जिंदा कर दिया है।
  • यह प्रथा सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में ज्‍यादा देखने को मिलती थी।
  • विराट कोहली और गंभीर के कार्यकाल से पहले तक रोहित शर्मा की कप्‍तानी में यह ज्‍यादा चलन में नहीं थी।
  • यह प्रथा है पार्टटाइमर्स की फौज तैयार करना। गंभीर के हेड कोच बनते ही भारतीय टीम पार्टटाइमर्स से ओवर निकलवा रही है।
  • ज्‍यादा बल्‍लेबाज जो कभी नेट में गेंदबाजी का अभ्‍यास करते थे, आज मुकाबले में टीम को कुछ ओवर निकालकर दे रहे हैं।

बल्‍लेबाज अब कर रहे गेंदबाजी भी

टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में रिंकू सिंह ने 19वां और सूर्यकुमार यादव ने 20वां ओवर किया। रियान पराग भी टी20 सीरीज में गेंदबाजी करते नजर आए थे और उन्‍होंने विकेट भी चटकाए थे। सूर्या और रिंकू सिंह ने टी0 सीरीज में 2-2 तो रियान पराग ने 3 विकेट भी अपने नाम किए थे।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, राहुल द्रविड़ को पछाड़कर बने वनडे के बादशाह

वनडे सीरीज में शुभमन गिल और कप्‍तान रोहित शर्मा गेंदबाजी में हाथ आजमा चुके हैं। इससे पहले धोनी की कप्‍तानी में सुरेश रैना, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, केदार जाधव, विराट कोहली और रोहित शर्मा गेंदबाजी करते नजर आए। वहीं गांगुली की कप्‍तानी में सचिन तेंदुलकर, दादा खुद, युवराज और सहवाग बॉलिंग में हाथ आजमा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs SL 2nd ODI: पहली ही गेंद पर देखने को मिला मियां मैजिक, मोहम्‍मद सिराज ने जहीर खान के क्‍लब में मारी एंट्री