Move to Jagran APP

Ind vs Aus: देश की जिम्‍मेदारी ने पिघला दी IPL विवाद की बर्फ, Virat Kohli के शतक के बाद गौतम गंभीर ने दौड़कर लगाया गले- Video

Virat Kohli century Gautam Gambhir भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन विराट कोहली ने सेंचुरी ठोकी। विराट कोहली 143 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्‍होंने 8 चौके और 2 छक्‍के भी जड़े। भारतीय पारी के बाद जब विराट कोहली पवेलियन लौट रहे थे तब गौतम गंभीर ने उन्‍हें गले लगा लिया।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 24 Nov 2024 07:40 PM (IST)
Hero Image
गौतम गंभीर ने विराट कोहली को लगा लिया गले। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन विराट कोहली ने शतक लगाया। विराट कोहली 143 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्‍होंने 8 चौके और 2 छक्‍के भी लगाए। मैच के बाद विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत ने दूसरी पारी 487-6 के स्‍कोर पर घोषित कर दी। शतक लगाने के बाद विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे। इस दौरान कप्‍तान जसप्रीत बुमराह समेत भारतीय प्‍लेयर्स ने ताली बजाकर विराट कोहली का हौसला बढ़ाया। कोहली जब ड्रेसिंग रूप की ओर बढ़ रहे थे तभी गौतम गंभीर भागकर आए और उन्‍होंने विराट कोहली को गले लगा लिया। अब यह वीडिया सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

विराट कोहली की फॉर्म में हुई वापसी

विराट कोहली के शतक से ज्‍यादा अच्‍छी बात है कि वह फॉर्म में लौट आए हैं। इस साल टेस्‍ट में विराट के आंकड़े कुछ खास नहीं रहे थे। उन्‍होंने आज की पारी से पहले तक 1 अर्धशतक लगाया था। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्‍ट की पहली पारी में भी किंग कोहली फेल रहे थे। उन्‍होंने 12 गेंदों पर 5 रन बनाए थे। कोहली की अहम समय पर फॉर्म में वापसी हुई।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: Virat Kohli ने रिकॉर्ड तोड़ शतक ठोककर वाइफ अनुष्का पर लुटाया प्यार, बीच मैदान दी 'फ्लाइंग किस'; VIDEO वायरल

भारत के लिए सीरीज काफी अहम

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। अगर टीम इंडिया को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो इस सीरीज को बड़े अंतर से जीतना होगा। विराट कोहली की बात करें तो यह पर्थ में उनका दूसरा टेस्‍ट शतक है। इससे पहले दिसंबर, 2018 में उन्‍होंने पर्थ टेस्‍ट की पहली पारी में 123 रन बनाए थे। कोहली ऑस्‍ट्रेलिया में अब तक 7 टेस्‍ट शतक लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने ऑस्‍ट्रेलिया में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, लगाई कीर्तिमानों की झड़ी