Move to Jagran APP

Gautam Gambhir Head Coach: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बादशाह की तरह खेले गौतम गंभीर, जानें कितने अनुभवी हैं भारतीय टीम के नए हेड कोच

Gautam Gambhir Head Coach पूर्व भारतीय सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्‍त किया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। गंभीर अब राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि भारतीय टीम के नए हेड कोच कितने अनुभवी हैं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 09 Jul 2024 08:55 PM (IST)
Hero Image
गंभीर ने अपने करियर में खेले 58 टेस्‍ट मैच। इमेज- सोशल म‍ीडिया
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया। आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व मेंटर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है। भारत के पूर्व बल्लेबाज जुलाई के अंत में शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि भारतीय टीम के नए हेड कोच कितने अनुभवी हैं। तो आइए जानते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट में गौतम गंभीर का प्रदर्शन कैसा रहा।

टेस्‍ट में गंभीर का प्रदर्शन 

गौतम गंभीर ने नवंबर 2004 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने करियर में 58 टेस्‍ट मैच खेले। इस दौरान 104 पारियों में उन्‍होंने 41.95 की औसत और 51.49 की स्‍ट्राइक रेट से 4154 रन बनाए। क्रिकेट के इस सबसे बड़े प्रारूप में गंभीर ने 22 अर्धशतक और 9 शतक लगाए। उनका सर्वाधिक स्‍कोर 206 रन है।

ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir को आखिर क्यों बनाया गया Team India का Head Coach? ये है प्रमुख कारण

वनडे में गंभीर के आंकड़े 

पूर्व भारतीय सलामी बल्‍लेबाज ने 11 अप्रैल 2003 को बांग्‍लादेश के खिलाफ ढाका में वनडे डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने करियर में 147 एकदिवसीय मैच खेले। इस दौरान 143 पारियों में उन्‍होंने 39.68 की औसत और 85.25 की स्‍ट्राइक रेट से 5238 रन बनाए। वनडे में उन्‍होंने 34 अर्धशतक के साथ ही 11 शतक भी जड़े हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 150 रन है।

गंभीर ने खेले 37 टी20 इंटरनेशनल

गंभीर ने 13 सितंबर, 2007 को स्‍कॉटलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने 37 टी20 इंटरनेशनल की 36 पारियों में 932 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 27.41 की और स्‍ट्राइक रेट 119.02 की रही। क्रिकेट के इस सबसे छोट प्रारूप में उन्‍होंने 7 अर्धशतक जड़े। उनका सर्वाध‍िक स्‍कोर 75 रन है।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: मोहम्‍मद सिराज होंगे मालामाल, तेलंगाना के CM ने कर दिए बड़े एलान