BGT: टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे कप्तान Rohit Sharma! गौतम गंभीर PC में होंगे कई खुलासे; जानें कैसे देखें लाइव
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का श्रीगणेश 22 नवंबर से होगा। टूर्नामेंट के लिए जल्द भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकते हैं। रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ टेस्ट मैच भी मिस कर सकते हैं। भारत के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। रोहित शर्मा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल नहीं होंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। टूर्नामेंट के लिए जल्द भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकते हैं। रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ टेस्ट मैच भी मिस कर सकते हैं।
भारत के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। रोहित शर्मा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल नहीं होंगे। अमूमन किसी विदेशी दौरे से पहले कप्तान और कोच साथ में प्रेस कांफ्रेंस करते हैं। पीसी में हेड कोच गंभीर कई खुलासे कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस कब होगी?
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस 11 नवंबर, सोमवार को होगी।टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस कहां होगी?
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस मुंबई में आईटीसी मराठा होटल में होगी।
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस कितने बजे होगी?
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 9 बजे शुरू होगी।टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव कैसे देख सकते हैं?
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।भारतीय टीम 10 और 11 नवंबर को दो समूहों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। टूर्नामेंट के लिए आज ही ऑस्ट्रेलिया टीम का एलान हुआ। 5 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की पहले ही घोषणा हो चुकी है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच डे नाइट होगा। यह पिंक बॉल से खेला जाएगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 22 से 26 नवंबर
- दूसरा टेस्ट: 6 से 10 दिसंबर
- तीसरा टेस्ट: 14 से 18 दिसंबर
- चौथा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर
- 5वां टेस्ट: 3 से 7 जनवरी