Move to Jagran APP

पृथ्वी शॉ के लिए टीम प्रबंधन पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- उसे लाइन पर लाना है तो…

गंभीर ने पृथ्वी शॉ को टीम में ना शामिल किए जाने की आलोचना की। गंभीर ने कहा “हम सभी जानते हैं कि पृथ्वी शॉ किस तरह के खिलाड़ी हैं। हम सभी जानते हैं कि उसके पास किस तरह की प्रतिभा है। शायद कोचों को उसे सही रास्ते पर लाना चाहिए।”

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 30 Dec 2022 07:39 PM (IST)
Hero Image
भारत के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ। फाइल फोटो
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ को टीम में जगह नहीं दी गई है। टीम में जगह न मिलने पर कुछ दिनों पहले पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जताया था। अब भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर पृथ्वी शॉ का समर्थन करते हुए दिखाई दिए हैं।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम के दौरान गौतम गंभीर ने पृथ्वी शॉ को टीम में ना शामिल किए जाने की आलोचना की। गंभीर ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि पृथ्वी शॉ किस तरह के खिलाड़ी हैं। हम सभी जानते हैं कि उसके पास किस तरह की प्रतिभा है। शायद कोचों को उसे सही रास्ते पर लाना चाहिए।”

सही रास्ते पर लाने के लिए टीम प्रबंधन करे मदद

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, “पृथ्वी शॉ ने जिस तरह की शुरुआत उसने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की की थी और जिस तरह की प्रतिभा उसके पास है। आप प्रतिभा पर एक खिलाड़ी का समर्थन करते हैं। आपको उसकी परवरिश का भी ख्याल रखना होगा, वह कहां से आता है और उसके पास भी चुनौतियां थीं। यह प्रबंधन और चयनकर्ताओं को देखना चाहिए। उसे सही रास्ते पर लाने में मदद करना चाहिए।”

युवा खिलाड़ियों की करें देखभाल

गंभीर ने कहा, “अगर वह कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार है, और मुझे पता है कि वह दूसरी टीम के लिए कितना खतरनाक हो सकता है; अगर वह आपके लिए मैच जीता सकता है तो आगे बढ़ाना चाहिए। चाहे वह प्रशिक्षक, प्रबंधन, मुख्य कोच या चयनकर्ताओं के अध्यक्ष हों, ये इन सभी को चाहिए कि इन युवा लड़कों को सही रास्ते पर लाने की जिम्मेदारी लें।”

यह भी पढ़ें- IND vs PAK भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच फिलहाल संभव नहीं, बीसीसीआई ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें- 'शर्म आना चाहिए...', रोहित शर्मा की पत्‍नी ने ऋषभ पंत के खून से लथपथ फोटो-वीडियो पोस्‍ट करने पर निकाली भड़ास