अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ फिर ना हो जाए ज्यादती !
इंदौर टेस्ट से टीम इंडिया में 2 साल बाद वापसी करने वाले गौतम गंभीर ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जमाया। ये गंभीर के टेस्ट करियर की 22वां अर्धशतक रहा।
By Pradeep SehgalEdited By: Updated: Tue, 11 Oct 2016 07:00 PM (IST)
(प्रदीप सहगल), नई दिल्ली। क्रिकेट में कहा जाता है कि, 'फॉर्म इज़ टेम्परेरि बट क्लास इज़ परमानेंट' यानि फॉर्म तो आनी जानी है पर जो क्लास है वो हमेशा रहती है। इस कहावत को टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज़ ने सही साबित किया है। इंदौर टेस्ट से टीम इंडिया में 2 साल बाद वापसी करने वाले गौतम गंभीर ने तीसरे और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जमाया। ये गंभीर के टेस्ट करियर की 22वां अर्धशतक रहा।
दूसरी पारी में गंभीर ने 56 गेंदों का सामना कर 50 रन बनाए। इस पारी में गंभीर के बल्ले से 6 चौके भी निकले। इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन गौतम गंभीर रन लेते समय घायल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। लेकिन चौथे दिन मुरली विजय के आउट होने के बाद गौतम गंभीर मैदान पर आए और फिर इस जुझारू बल्लेबाज़ ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमा दिया। इसके बाद गौतम गंभीर जीतन पटेल की गेंद को पढ़ने में चूक गए और मार्टिन गप्टिल ने उनका कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।इस खिलाड़ी का ऐसा चला बल्ला, कीवी टीम को मिला गया पहाड़ जैसा लक्ष्य गौतम गंभीर पहली पारी में भी अच्छे टच में दिखाई दे रहे थे। पहली पारी में गौतम गंभीर ने 53 गेंदों का सामना कर 29 रन बनाए थे, जिसमें 3 चौके और 2 दमदार छक्के भी शामिल रहे। गौतम गंभीर ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर चयनकर्ताओं को ये दिखा दिया है कि अगर उन्हें मौका दिया जाए तो 'गंभीर' दिखने वाले गौतम में दमदार पारी खेलने का दम है।
गंभीर का सेलेक्शन के एल राहुल के चोटिल होने के बाद कोलकाता टेस्ट से पहले किया गया था। ईडन गार्डन में हुए दूसरे टेस्ट में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया, और तीसरे यानि इंदौर टेस्ट में मौका मिलते ही गंभीर ने एक दमदार पारी खेली। अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए चयनकर्ता गंभीर के नाम पर विचार करेंगे या एक बार फिर इस बल्लेबाज़ को टीम इंडिया से बाहर रहना होगा।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें