IND vs BAN: नवरात्री में गौतम गंभीर पर चढ़ी भक्ति, टीम को छोड़ दर्शन करने पीताम्बरा पीठ पहुंचे हेड कोच
टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी। इस सीरीज का पहला मैच छह अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम ग्वालियर पहुंच गई है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस बीच ग्वालियर के पास स्थित दतिया के पीताम्बरा पीठ में दर्शन किए। गंभीर ने मंदिर में पूजा-अर्चना की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें अब टी20 सीरीज पर हैं। इस सीरीज की शुरुआत छह अक्टूबर से ग्वालियर में हो रही है। सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर भक्ति का रंग चढ़ गया है। वह ग्वालियर के पास दतिया स्थित पीताम्बरा पीठ दर्शन करने पहुंचे।
पूरे देश में इस समय नवरात्री का माहौल है। गुरुवार से नवरात्री की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर गंभीर पर भी माता की भक्ति का रंग चढ़ गया और वह पीताम्बरा पीठ दर्शन करने पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- IND vs BAN: टीम सेलेक्शन में दिखा 'गंभीर इंपैक्ट', कोच के खास खिलाड़ियों के लिए खुल गए टीम इंडिया के दरवाजे
पीले कुर्ता में की पूजा
गंभीर पीले कुर्ते और सफेद धोती में दर्शन करने पहुंचे। टीम इंडिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने वहां पूजा भी की। इस दौरान उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया था। माता के दर्शन करने के बाद गंभीर ने भगवान शिव का अभिषेक भी किया। पूरे मध्य प्रदेश में पीताम्बरा पीठ मंदिर काफी मशहूर है और जब भी मौका लगता है कई बड़े सितारे इस मंदिर में दर्शन करने आते हैं।