स्कॉटलैंड के George Munsey ने जिम एफ्रो टी10 में रचा इतिहास, 38 गेंद में ठोका लीग का पहला शतक
जिम एफ्रो टी10 के दूसरे सीजन के 16वें मैच में एक साथ दो रिकॉर्ड बने। हरारे बोल्ट्स के लिए खेलते हुए मुन्से ने 38 गेंद पर 10 छक्के और 6 चौके की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। यह इस लीग का पहला शतक है। मुन्से यह कारनाम करने वाले पहले बल्लेबाज बने। इसके अलावा हरारे बोल्ट्स ने लीग का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुन्से ने जिम एफ्रो टी10 लीग के दूसरे सीजन में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। जॉर्ज मुन्से इस लीग में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने गए हैं। मुन्से ने महज 38 गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 100 रन बनाए।
हरारे बोल्ट्स के लिए खेलते हुए मुन्से ने डरबन बॉल्व्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद पर 10 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 263.16 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 100 रन बनाए। मुन्से ने यह शतक जिम एफ्रो टी10 के सीजन-2 के 16वें मैच में जड़ा।
🇨🇪🇳🇹🇺🇷🇾 🇦🇱🇪🇷🇹❗
— ZimAfroT10 (@ZimAfroT10) September 26, 2024
George Munsey lights up the game with a stunning 100 off 38 balls! 🚀
Harare Bolts finish strong at 173/2 in 10 overs! 💥#T10League #InTheWild #CricketsFastestFormat #ZimAfroT10 pic.twitter.com/Xyb9eN5Rqt
मुन्से ने जड़ा तूफानी शतक
जॉर्ज मुन्से ने तेज खेलते हुए महज 21 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 25 गेंद पर मुन्से ने 60 रन बनाए। इसके बाद अगले 40 रन महज 13 गेंद में ही बनाए। मुन्से के शानदार शतक ने न केवल जिम एफ्रो टी10 में एक नया टोन सेट किया है बल्कि हरारे बोल्ट्स ने बड़ी जीत दर्ज और इतिहास भी रचा।हरारे बोल्ट्स ने रचा इतिहास
हरारे बोल्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 173/2 का स्कोर बनाया। यह जिम एफ्रो टी10 में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। वहीं, मैच में डरबन बॉल्व्स 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सकी। हरारे बोल्ट्स ने 54 रन से मैच जीता।यह भी पढ़ें- Zim Afro T10: जॉर्ज मुन्से ने पाकिस्तान के गेंदबाज को दिखाए दिन में तारे, एक ओवर में कूट डाले 30 रन- Video