IND vs SA: भारत से सीरीज हार के बाद साउथ अफ्रीकी प्लेयर पर गिरी गाज, ICC ने Gerald Coetzee को सुनाई कठोर सजा
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी। सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला गया था। चौथे टी20 मैच के दौरान एक घटना के बाद दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को फटकार मिली है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया था।
सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला गया था। चौथे टी20 मैच के दौरान एक घटना के बाद दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को फटकार मिली है। इतना ही नहीं उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है।
अंपायर पर किया था कमेंट
भारतीय पारी के 15वें ओवर में गेंदबाजी करते समय गेराल्ड ने अंपायर के प्रति अनुचित टिप्पणी की थी। अंपायर ने उनकी एक गेंद को वाइड करार दिया था। गेराल्ड ने लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है। मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया है। अब कोएत्जी श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे। इस सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है।𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎!
Congratulations to #TeamIndia on winning the #SAvIND T20I series 3⃣-1⃣ 👏👏
Scorecard - https://t.co/b22K7t9imj pic.twitter.com/oiprSZ8aI2
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
135 रन से जीता था चौथा टी20 मुकाबला
सीरीज के आखिरी टी20 में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 135 रन से हराया था। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 283 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: रिकॉर्ड तोड़ संजू सैमसन, भारतीय बल्लेबाज ने 5 मैचों में ही बता दिया क्यों हैं टी20 के सबसे बड़े किंग, वो किया जो कोई नहीं कर पाया
संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने ठोका था शतक
संजू सैमसन ने 56 गेंदों पर नाबाद 109 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 9 छक्के लगाए थे। उनके अलावा तिलक वर्मा ने भी शतक लगाया था। तिलक ने 47 गेंदों पर 120* रन ठोक दिए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 10 छक्के निकले थे। जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर सिमट गई थी। ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: 'अनभूलेबल', संजू सैमसन के रिकॉर्डतोड़ परफॉर्मेंस को सूर्यकुमार ने दिया नया नाम, बताई विकेटकीपर की दिल जीतने वाली खासियत