VIDEO: 'अरे वापस कर दे भाई बहुत महंगी...' हार्दिक पांड्या को पड़ा छक्का, गेंद लेकर फरार हुआ शख्स
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए पहले टी20I मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या को एक ओवर में दो लगातार छक्के लगे। इसमें से एक तो इतना जबरदस्त था कि गेंद स्टेडियम को पार कर गई और सड़क पर जाकर गिरी। वहीं रास्ते से गुजर रहे एक शख्स ने गेंद उठाई और लेकर फरार हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम ने पहले टी20I मैच में 61 रन से जीत दर्जकर शानदार आगाज किया है। संजू सैमसन की तूफानी शतकीय पारी के बाद वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने घातक गेंदबाजी की। इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हार्दिक पांड्या की गेंद पर बल्लेबाज ने लंबा सिक्स मारा की गेंद स्टेडियम पार पहुंच गई, जिसे एक शख्स लेकर फरार हो गया।
दरअसल, पहले टी20I में साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान हार्दिक पांड्या को एक ओवर में दो लगातार छक्के लगे। साउथ अफ्रीका की पारी का 16वां ओवर करने आए हार्दिक की चौथी और पांचवीं गेंद पर गेराल्ड कोएत्जी ने दो जोरदार छक्के लगाए। इस दौरान एक छक्का तो इतना जोरदार था कि गेंद स्टेडियम पार करती हुई सड़क पर जा गिरी। वहां, सड़क पर मौजूद एक शख्स ने उसे उठाया और लेकर भाग निकला। इसका वीडियो वायरल हो गया है।
गेंद लेकर शख्स हुआ फरार
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गेंद के स्टेडियम से बाहर सड़क पर गिरी तो कैमरामैन ने इसे फॉलो किया। वहीं, एक शख्स गेंद को उठाता है और भागने लगता है। मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने यह देखते हुए कहा, अरे वापस कर दो भाई, बहुत महंगी है गेंद। हालांकि, 17.5 ओवर में पूरी साउथ अफ्रीका की टीम 141 रन पर ऑल आउट हो गई।