IPL 2025 Auction: RCB ने नहीं किया रिटेन फिर भी ये खिलाड़ी नहीं है नाराज, कहा- 'अभी सफर खत्म नहीं हुआ, मैं लौटूंगा'
इसी महीने आईपीएल की मेगा नीलामी होनी है और इसके लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेनशन लिस्ट जारी कर दी है। आरसीबी ने अपने तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन नहीं किया लेकिन ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इससे निराश नहीं है। बल्कि उन्होंने कहा कि वह फ्रेंचाइजी का फैसला समझते हैं। मैक्सवेल ने साथ ही कहा कि उनका आरसीबी का सफर खत्म नहीं हुआ है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई हैरान करने वाले फैसले देखने को मिले हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन नहीं किया है। मैक्सवेल इससे नाराज नहीं हैं बल्कि उन्हें उम्मीद है कि वह वापस आरीसीबी में लौटेंगे।
मैक्सवेल को आरसीबी ने पिछली मेगा नीलामी में 14.25 करोड़ में खरीदा था। वह पंजाब किंग्स से आरसीबी में आए थे। अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैक्सवेल ने टीम को काफी फायदा पहुंचाया लेकिन इस मेगा नीलामी से पहले मैक्सवेल को रिटेन नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें- जिसने टीम इंडिया में मौका न मिलने के कारण छोड़ा भारत, अब वापसी की कर रहा तैयारी, IPL auction 2025 में लिखवाया नाम
मैक्सवेल नहीं हैं दुखी
आम तौर पर जब कोई फ्रेंचाइजी किसी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करती है तो वह निराश होता है लेकिन मैक्सवेल के साथ ऐसा नहीं है। मैक्सवेल ने इसके पीछे फ्रेंचाइजी द्वारा की गई बातचीत को श्रेय दिया है। मैक्सवेल ने कहा है कि टीम के कोच मो बोबाट और एंडी फ्लावर ने उनसे बात की जिससे वह समझ गए कि आरसीबी ने ये फैसला क्यों लिया।
मैक्सवेल ने अराउंड द विकेट पॉडकास्ट पर कहा, "मुझे मो बोबाट और एंडी फ्लावर ने फोन किया था। ये जूम कॉल था। उन्होंने मुझे समझाया कि रिटेन न करने के पीछे क्या कारण है। ये हकीकत में एक शानदार विदाई मीटिंग थी। हमने आधे घंटे खेल के बारे में बात की। मैं इससे काफी खुश हूं।"
Glenn Maxwell spoke highly of RCB and its management. Mo Bobat and Andy Flower communicated their decision not to retain him ahead of the IPL mega auction over a phone call, and that's how legends should be treated.
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) November 6, 2024
Class act 🙌#RCB #IPLAuction pic.twitter.com/pqhzIQ8Z5n
मैक्सवेल ने कहा, "अगर हर टीम ये करती है तो इससे रिलेशनशिप अच्छे रहेंगे। मैं आपको बता नहीं सकता कि उन्होंने कितने अच्छे से मुझसे बात की और स्थिति के बारे में समझाया। वह अपना कुछ स्टाफ भी बदल रहे हैं तो इससे पहले उन्होंने खिलाड़ियों से बात करना शुरू कर दिया है।"