AUS vs NZ ODI: मैक्सवेल ने पकड़ा गुप्टिल का ऐसा कैच, सोशल मीडिया पर वीडियो हो गया वायरल
AUS vs NZ ODI न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने मार्टिन गुप्टिल का शानदार कैच पकड़ा। उनका यह कैच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के द्वारा यह वीडियो शेयर किया गया है।
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 05:39 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मंगलवार को केजली स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में एक ऐसा कैच पकड़ा जिसको देखकर स्टेडियम में बैठे फैंस हक्के-बक्के रह गए। मैक्सवेल ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का कैच पकड़ा। मैक्सवेल के इस कैच ने एकबार फिर साबित किया कि आखिर क्यों उनकी गिनती वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में की जाती है। मैक्सवेल ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी भी की और 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
स्टार्क की गेंद पर मैक्सवेल का कैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 5वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी में मैक्सवेल ने यह शानदार कैच पकड़ा। मैक्सवेल की शानदार कैच का ही नतीजा था कि गुप्टिल को केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। हवा में उड़ते हुए मैक्सवेल द्वारा पकड़े गए इस कैच का वीडियो ऑस्ट्रेलया क्रिकेट के द्वारा शेयर किया गया है। मैक्सवेल के कैच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने अपनी फील्डिंग पोजीशन से बैकवर्ड पॉइंट पर हवा में कैच पकड़ा। इससे पहले, आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने तीन मैचों के पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया।
Hard to imagine a better gully catch than the one Glenn Maxwell just took to dismiss Guptill pic.twitter.com/7WZeJKihNv
— James (@_spock) September 6, 2022
मैक्सवेल की शानदार गेंदबाजी
मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने फील्डिंग के साथ-साथ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 52 रन देकर 4 विकेट झटके। उनकी ही शानदार गेंदबाजी के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड की टीम को 232 रनों पर रोक दिया। हालांकि बल्लेबाजी में मैक्सवेल नाकाम रहे और 8 गेंदों पर उन्होंने केवल 2 रन बनाए।