NZ vs AUS: 'बाज जैसी नजर और चीते सी फुर्ती', ग्लेन फिलिप्स ने लपका अविश्वसनीय कैच, हर कोई रह गया सन्न; जरूर देखें वीडियो
NZ vs AUS ग्लेन फिलिप्स ने प्वाइंट में मार्नस लाबुशेन का अविश्वसनीय कैच लपका जिसकी तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है। टिम साउथी की गेंद पर लाबुशेन ने ऑफ साइड में शॉट खेला जहां मौजूद फिलिप्स ने दाएं ओर डाइव लगाकर एक हाथ से अद्भुत कैच पकड़ा। ग्लेन फिलिप्स का कैच पकड़ते हुए यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ग्लेन फिलिप्स ने शनिवार को क्राइस्टचर्च में जारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मार्नस लाबुशेन का अविश्वसनीय कैच लपका। फिलिप्स के इस कैच की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। कीवी फील्डर ने दाएं ओर हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से कैच लपका और सभी को सन्न कर दिया।
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी पारी का 61वां ओवर कर रहे थे। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ पर डाली, जिस पर मार्नस लाबुशेन ने कट शॉट खेलकर कुछ रन बटोरने चाहे। वहां मौजूद ग्लेन फिलिप्स ने दाएं ओर हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से अद्भुत कैच लपका। मैदान में इस कैच को देखकर हर कोई दंग रह गया। इस कैच का वीडियो कुछ ही पल में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कैच लेने के बाद ग्लेन फिलिप्स बेहद उत्साहित नजर आए और टीम वालों ने जोर-शोर से इस विकेट का जश्न मनाया। मार्नस लाबुशेन 10 रन से अपना शतक चूक गए। वो 147 गेंदों में 12 चौके की मदद से 90 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 256 रन पर ऑलआउट हुई।SUPERMAN! 🦸 What a catch from Glenn Phillips! Australia are 221/8 at lunch on Day 2 🏏@BLACKCAPS v Australia: 2nd Test | LIVE on DUKE and TVNZ+ pic.twitter.com/Swx84jNFZb
— TVNZ+ (@TVNZ) March 9, 2024
मैट हेनरी का बेहतरीन प्रदर्शन
बता दें कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। न्यूजीलैंड की पहली पारी 162 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 256 रन पर सिमटी। इसमें प्रमुख भूमिका कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने निभाई, जिन्होंने 23 ओवर के अपने स्पेल में 4 मेडन सहित 67 रन देकर सात विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 94 रन की बढ़त मिली।
यह भी पढ़ें: मैट हेनरी ने 7 कंगारू बैटर्स को शिकार बनाकर रचा इतिहास, तोड़ डाला महान गेंदबाज का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड का तगड़ा पलटवार
94 रन की बढ़त का बोझ लिए उतरी न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही। मिचेल स्टार्क ने ओपनर विल यंग (1) को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। मगर यहां से मेजबान टीम ने दमदार वापसी की। टॉम लैथम (65*) और केन विलियमसन (51) ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन की शतकीय साझेदारी की। पैट कमिंस ने विलियमसन को बोल्ड करके कीवी टीम को दूसरा झटका दिया।
दूसरे दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में दो विकेट खोकर 134 रन बनाए। लैथम के साथ रचिन रवींद्र (11*) क्रीज पर टिके हुए हैं। मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 40 रन की बढ़त बना ली है जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को एक-एक विकेट मिला।यह भी पढ़ें: मैट हेनरी की घातक गेंदबाजी, बल्लेबाजों के साहस से न्यूजीलैंड ने की वापसी; कीवी टीम के नाम रहा दूसरा दिन