IND vs ENG: रोहित शर्मा को बेहतर कप्तान मानने को तैयार नहीं पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी, Stokes की कर रहे तरफदारी; बोले- मुझे गलत मत समझना...
इंग्लैंड की टीम भारत की धरती पर 12 साल का सूखा एकबार फिर खत्म करने में नाकाम रही। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने सीरीज का आगाज जीत के साथ किया था। हालांकि इसके बाद टीम के प्रदर्शन का ग्राफ बुरी तरह से नीचे गिरा जिसके चलते टीम को अगले चार टेस्ट मैचों में लगातार हार झेलनी पड़ी।
'बेहतर कप्तान नहीं रोहित'
ग्रीम स्वान ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता है कि वह (रोहित शर्मा) कप्तान के तौर पर बेहतर रहे, क्योंकि गेंदबाजों ने उनके लिए सारा काम किया। मेरे हिसाब से उनके पास आर्मरी में ज्यादा हथियार मौजूद थे। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, पर मुझे गलत मत समझिए। रोहित शर्मा कैप्टन अच्छे हैं, पर अगर आपको लगता है कि बेन स्टोक्स ने खराब कैप्टेंसी की तो यह गलत है।"
पूर्व इंग्लिश स्पिनर ने आगे कहा, "रोहित शर्मा के गेंदबाजों ने काफी दमदार प्रदर्शन किया। खासतौर पर आखिरी चार टेस्ट मैचों में। पहले टेस्ट में भले ही भारतीय बॉलर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन अगले चार मैचों में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया।"