Move to Jagran APP

WPL 2023: Gujarat Titans ने बेथ मुनी को कप्‍तान बनाया, भारतीय ऑलराउंडर को मिली उप-कप्‍तान की जिम्‍मेदारी

Gujarat Giants Appoints Captain for WPL 2023 गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग 2023 के लिए फैंस से कप्‍तान के नाम की घोषणा करने का इंतजार करने को कहा है। हालांकि फ्रेंचाइजी ने जो संकेत दिए हैं उससे साफ है कि डब्‍ल्‍यूपीएल 2023 के लिए गुजरात की कमान कौन संभालेगा।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Mon, 27 Feb 2023 06:28 PM (IST)
Hero Image
Women's Premier League 2023 Gujarat Giants Captain: बेथ मुनी
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। गुजरात जायंट्स ने आगामी महिला प्रीमियर लीग के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की दिग्‍गज ओपनर बेथ मुनी को अपना कप्‍तान बनाया है। भारतीय टीम की ऑफ स्पिनर और ऑलराउंडर स्‍नेह राणा उप-कप्‍तान होंगी।

बेथ मुनी ने हाल ही में महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 के फाइनल में नाबाद 74 रन की उम्‍दा पारी खेली थी। इस समय मुनी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर-1 महिला बल्‍लेबाज हैं। 29 साल की बेथ मुनी के टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डाले तो उन्‍होंने अब तक 83 मैचों में 2 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 2350 रन बनाए हैं। उन्‍होंने 40.51 की औसत और 124.60 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए।

बेथ मुनी के हवाले से गुजरात जायंट्स ने कहा, 'मैं ऐतिहासिक महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन एडिशन में गुजरात जायंट्स की कप्‍तान बनकर खुश हूं। स्‍क्‍वाड की कोशिश शानदार क्रिकेट खेलने की होगी। हमें उम्‍मीद है कि हम ट्रॉफी जीतेंगे। स्‍नेह राणा और मिताली राज, रचेल हेंस व नूशिन अल खादिर भी टीम का अहम हिस्‍सा हैं।' देहरादून में जन्‍मी स्‍नेह राणा ने 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 24 विकेट लिए हैं।

राणा के हवाले से गुजरात जायंट्स ने कहा, 'अडानी गुजरात जायंट्स का उप-कप्‍तान बनना बड़ी जिम्‍मेदारी है और मेरा ध्‍यान डेब्‍यू एडिशन में शानदार प्रदर्शन करने पर लगा है। बेथ मुनी के साथ मुझे उम्‍मीद है कि टूर्नामेंट के दौरान मजबूत व प्रतिभाशाली स्‍क्‍वाड का नेतृत्‍व करेंगी।'

गुजरात जायंट्स की हेड कोच रचेल हेंस ने कहा, 'बेथ मुनी बतौर कप्‍तान और स्‍नेह राणा को बतौर उप-कप्‍तान पाकर खुश हैं। दोनों ही खिलाड़ी काफी स्‍थापित हैं और मुझे उम्‍मीद है कि हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। हम अपनी नई पारी के लिए उत्‍साहित हैं।' अडानी गुजरात जायंट्स अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 मार्च को खेलेगी।

यह भी पढ़ें: 'जब भारत के लिए रन नहीं बना सकते तो', आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे KL Rahul पर भड़के गांगुली, जमकर सुनाई खरी-खोटी 

यह भी पढ़ें: राहुल के बाद बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पत्नी संग उज्जैन पहुंचे Axar Patel, कहा- '5 सालों की ईच्छा पूरी हुई'