IPL 2024: Shami की जगह गुजरात टाइटंस के खेमे में हुई घातक गेंदबाज की एंट्री, मुंबई ने भी किया युवा फास्ट बॉलर को टीम में शामिल
आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में एक और तेज गेंदबाज को शामिल किया है। गुजरात ने मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर संदीप वारियर को टीम से जोड़ा है। संदीप इस लीग में अब तक कुल पांच मैच खेले चुके हैं और उन्होंने कुल 2 विकेट चटकाए हैं। वहीं मुंबई के खेमे में भी युवा तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आगाज से ठीक पहले गुजरात टाइटंस के खेमे में घातक तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है। गुजरात ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami Replacement) की जगह पर भारतीय युवा गेंदबाज संदीप वारियर को टीम में शामिल किया है। वहीं, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने चोटिल दिलशान मदुशंका की जगह पर साउथ अफ्रीका के युवा फास्ट बॉलर को टीम में जगह दी है।
गुजरात ने किया शमी के रिप्लेसमेंट का एलान
गुजरात टाइटंस ने चोट के चलते आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है। गुजरात ने अपनी टीम में संदीप वारियर को शमी की जगह पर शामिल किया है। गुजरात ने संदीप को 50 लाख की रकम में टीम से जोड़ा है। संदीप इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 5 मैच खेल चुके हैं। पांच मैचों में संदीप के नाम 2 विकेट दर्ज हैं। इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
🚨 UPDATE 🚨@gujarat_titans name Sandeep Warrier as replacement for Mohd. Shami; @mipaltan add Kwena Maphaka to squad for the injured Dilshan Madushanka.
Details 🔽 #TATAIPLhttps://t.co/hz4mEzdVNb
— IndianPremierLeague (@IPL) March 20, 2024
मुंबई ने भी खेला बड़ा दांव
मुंबई इंडियंस ने भी इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत से पहले बड़ी चाल चली है। पांच बार की चैंपियन मुंबई ने चोटिल तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका की जगह पर साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को टीम से जोड़ा है। मफाका अंडर 19 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। मुंबई ने मफाका को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में टीम से जोड़ा है।यह भी पढ़ें- IPL 2024: MS Dhoni के बाद कौन संभाले CSK की कमान? Suresh Raina ने इस युवा बल्लेबाज पर खेला दांव, बोले- 5 साल और खेलें माही