Happy Birthday Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टूटा था 'गाबा का घमंड', गिल और ऋषभ पंत ने काटा था गदर
उस वक्त 32 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को गाबा के मैदान पर किसी टेस्ट मैच में हार नसीब हुई थी। इस यादगार जीत के साथ ही भारतीय टीम लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही थी। गाबा मैदान पर खेले गए उस मैच में भारत को जीत के लिए 328 रनों का मुश्किल टारगेट मिला था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Happy Birthday Ajinkya Rahane: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आज यानी 6 जून को 36 साल के हो गए। अजिंक्य रहाणे टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते हैं। उन्होंने कई बार भारतीय टीम को संकट से भी निकाला हुआ है। रहाणे काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भारत के लिए रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। हालांकि, उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जो भारत के दिग्गज कप्तान नहीं कर सके थे।
यह बात है जनवरी 2021 की। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। विराट कोहली भारतीय टीम को लीड कर रहे थे। हालांकि, बेटी के जन्म पर उन्हें बीच में दौरे से ही भारत लौटना पड़ा। इसके चलते अजिंक्य रहाणे को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया। गाबा में टेस्ट मैच खेला जा रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच में तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए भारतीय टीम इतिहास रच था।
32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को मिली थी हार
तब 32 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को गाबा के मैदान पर किसी टेस्ट मैच में हार नसीब हुई थी। इस यादगार जीत के साथ ही भारतीय टीम लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही थी। गाबा मैदान पर खेले गए उस मैच में भारत को जीत के लिए 328 रनों का मुश्किल टारगेट मिला था। ऋषभ पंत की दमदार पारी की बदौलत भारत ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ दिया था।यह भी पढे़ं- Marcus Stoinis ऑस्ट्रेलिया का द हल्क! ओमान के खिलाफ मचाया गदर, पहले जड़ा अर्धशतक फिर गेंदबाजी में किया कमाल