Duleep Singh B'Day: पहले खेला क्रिकेट, बाद में बना हाई कमिश्नर, इंग्लैंड के इस खिलाड़ी का भारत से रहा खास नाता
Duleep Singhji Birthday Special। आज से 118 साल पहले गुजरात के कठियावाड़ में भारत के पूर्व क्रिकेटर दलीपसिंह जी का जन्म हुआ था। भारत में जन्में दलीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इंग्लैंड के लिए खेला वो भी सिर्फ 12 टेस्ट मैच।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 13 Jun 2023 08:00 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Duleep Singhji Birthday Special। आज से 118 साल पहले गुजरात के कठियावाड़ में भारत के पूर्व क्रिकेटर दलीपसिंह जी का जन्म हुआ था। भारत में जन्में दलीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इंग्लैंड के लिए खेला, वो भी सिर्फ 12 टेस्ट मैच, लेकिन उनका क्रिकेट में इतना बड़ा कद रहा कि आज भी उनकी याद में दिलीप ट्रॉफी का आयोजन किया जाता है।
बता दें कि दलीपसिंह जी को बचपन से ही क्रिकेट से काफी लगाव था और वह कॉलेज के समय से ही क्रिकेट खेला करते थे। उनका पूरा परिवार भी क्रिकेट से जुड़ा हुआ था। ऐसे में उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनके करियर से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
Duleep Singhji Birthday Special: भारत में जन्में, लेकिन इंग्लैंड के लिए खेले क्रिकेट
दरअसल, राजघराने की परंपरा के अनुसार, दलीप सिंहजी को इंग्लैंड पढ़ाई के लिए भेजा गया था। वहां उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ ही क्रिकेट में रुचि दिखाई। सन 1922 में वो इंग्लैंड की स्कूल क्रिकेट में 50 विकेट हासिल किए थे, लेकिन बाद में उन्होंने गेंदबाजी छोड़कर बल्लेबाजी में हाथ आजमाया। बता दें कि दलीप सिंहजी का टेस्ट क्रिकेट भले ही ज्यादा लंबा नहीं रहा, लेकिन गिनती में वह इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली ऐतिहासिक पारी
बता दें कि दलीपसिंह ने इंग्लैंड टीम के लिए कुल 12 टेस्ट मैच खेलते हुए 995 रन बनाए। उन्होंने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर कंगारू टीम के खिलाफ 173 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने डॉन ब्रैडमैन के दोहरे शतक के दम पर जीत लिया था, लेकिन दलीह सिंह जी की ये पारी आज भी याद की जाती है।
काउंटी क्रिकेट में जड़ा था तिहरा शतक
दलीपसिंह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 205 मैच खेले और एक बार तिहरा शतक जड़ा। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने कुल 15485 रन बनाए। 7 मई 1930 को ससेक्स टीम के लिए नॉर्थंप्टनशायर के खिलाफ 333 रनों की आतिशी पारी खेलकर हर जगह वाहवाही लूटी थी।दलीप सिंह जी के नाम पर होता है दलीप ट्रॉफी क्रिकेट का आयोजन
बता दें कि भारत में दलीप सिंहजी के नाम पर क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया जाता है। पहली बार 1961 में दलीप ट्रोफी क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। ये टूर्नामेंट घरेलू क्रिकेट का अहम माना जाता है।
भारत के हाई कमिश्नर रहे दलीप सिंहजी
दलीप सिंहजी ने खराब स्वास्थ्य के कारण दो साल तक ही टेस्ट क्रिकेट खेला। साल 1931 में उन्होंने इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट खेला था। दिलीप सिंहजी को जैसे ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत में क्रिकेट का बढ़ावा मिलने लगा तो वह भारत लौट आए और उन्होंने 1949 में भारतीय विदेश सेवा के रूप में काम किया। वो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भारत के हाई कमिश्नर रहे।