Move to Jagran APP

Cricketers Birthday Today: गौतम गंभीर से लेकर ग्लेन मैक्सवेल तक, आज दुनिया भर के 11 क्रिकेटर्स का है जन्मदिन

11 Cricketers Birthday Today आज 14 अक्टूबर के दिन 11 क्रिकेटर्स अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल हैं। वह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर हैं। आइए बताते हैं खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन करते हुए करियर में खूब उपलब्धियां हासिल की।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 14 Oct 2024 05:00 AM (IST)
Hero Image
14 October Cricketers Birthday: आज इन 11 क्रिकेटर्स का है जन्मदिन

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 14 October Cricketers Born: आज का दिन दुनिया भर के कई क्रिकेटर्स के लिए काफी खास है। आज एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 11 खिलाड़ियों को जन्मदिन हैं, जिसमें से केवल एक भारतीय खिलाड़ी हैं। तो वहीं, खिलाड़ी के हैं। आइए जानते हैं इन सभी क्रिकेटर्स के नाम, जिन्हें फैंस सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे हैं।

14 October Cricketers Birthday: आज इन 11 क्रिकेटर्स का है जन्मदिन

1. Tillakaratne Dilshan (तिलकरत्ने दिलशान)

श्रीलंकाई टीम के पूर्व क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान का जन्म आज ही के दिन (14 अक्टूबर), 1976 में हुआ था। 1999 में तिलकरत्ने ने श्रीलंकाई टीम की तरफ से डेब्यू किया था।

उन्होंने 16 सालों तक क्रिकेट खेला और श्रीलंका के लिए 87 टेस्ट मैच में 16 शतक की मदद से 5492 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 10290 रन ठोके। वहीं, टी20 में उन्होंने 1 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 1889 रन बनाए।

2. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में हुआ।

2007 टी20 विश्व कप फाइनल और 2011 वनडे विश्व कप फाइनल में उन्होंने शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को वनडे में दूसरी बार चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया।

गौतम गंभीर ने टेस्ट में कुल 4154 रन बनाए, जबकि वनडे में 147 मैच खेलते हुए उनके बल्ले से 5238 रन निकले। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 932 रन बनाए। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 15153 रन और लिस्ट ए में 10077 रन बनाए।

3. शान मसूद (Shan Masood)

पाकिस्तान टीम के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शान मसूद का जन्म 14 अक्टूबर 1989 को कुवैत में हुआ। 13 साल की उम्र में वह पाकिस्तान की अंडर-15 टीम के लिए चुने गए और 27 साल की उम्र में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2013 में टेस्ट डेब्यू किया। शान ने अब तक कुल 36 टेस्ट मैच खेलते हुए 2045 रन बनाए हैं, जबकि 9 वनडे में 163 रन और 19 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 395 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir Net Worth: किसी सुपरस्टार से कम नहीं गंभीर की लाइफ, हर महीने होती है करोड़ों की कमाई; जानिए नेटवर्थ

4. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का जन्म 14 अक्टूबर को 1988 में हुआ। ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से खेलते हुए कुल 113 टी20 इंटरनेशनल मैच में 2600 रन बनाए, जबकि 7 टेस्ट मैच में 339 रन और 142 वनडे मैच में 3934 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने 7 टेस्ट मैच में 8 विकेट, 142 वनडे मैच में 75 विकेट और 113 टी20 इंटरनेशनल मैच में 43 विकेट चटकाए हैं।

5. राशिद लतीफ (Rashid Latif)

पाकिस्तान टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ का जन्म 14 अक्टूबर 1968 को कराची में हुआ। उन्होंने 11 साल तक क्रिकेट खेला और कुल 37 टेस्ट, 166 वनडे मैच खेले। 37 टेस्ट मैच में उन्होंने बल्ले से 1381 रन बनाए, जबकि 166 वनडे में 1709 रन। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 156 मैचों में 5094 रन बनाए।

6. एश्टन अगर (Ashton Agar)

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर एश्टन एगर का जन्म 14 अक्टूबर 1993 को हुआ। एश्टन में अभी तक टेस्ट में कुल 37 मैच खेले जिसमें उन्होंने 1381 रन बनाए। 166 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 1709 रन बनाए। फर्स्ट क्लास में 156 मैच खेलते हुए उन्होंने 5094 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें: 'अच्छाई की हमेशा जीत होती है', दशहरा के मौके पर गौतम गंभीर ने दिया खास मैसेज, पंत और सचिन भी नहीं रहे पीछे

7. डॉग रिंग (Doug Ring)

Image Credit (Espn)

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व क्रिकेटर डॉग रिंग का जन्म 14 अक्टूबर 1918 को हुआ। वह इस दुनिया में भले ही इस वक्त हमारे बीच नहीं, लेकिन उनका शानदार प्रदर्शन हमेशा के लिए अमर रहेगा। उन्होंने टेस्ट में कुल 13 मैच खेलते हुए 35 विकेट चटकाए। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 129 मैच खेलते हुए 451 विकेट लिए।

8. सईद अजमल (Saeed Ajmal)

सईद अजमल पाकिस्तान के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। उनका जन्म 14 अक्टूबर 1977 को पंजाब में हुआ। सईद ने अब तक टेस्ट में 35 मैच खेलते हुए 178 विकेट ले लिए हैं, जबकि 113 वनडे मैच में उन्होंने 184 विकेट अपने नाम किए हैं। 64 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 85 विकेट दर्ज हैं।

9. जैक यंग (Jack Young)

इंग्लैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर जैक यंग का जन्मदिन 14 अक्टूबर 1912 को हुआ था। 80 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली, लेकिन आज भी उन्हें याद किया जाता है। टेस्ट में कुल 8 मैच खेलते हुए उन्होंने 17 विकेट लिए, जबकि फर्स्ट क्लास में 341 मैचों में 1361 विकेट चटकाए थे।

10. हसंथा फर्नांडो (Hasantha Fernando)

श्रीलंकाई टीम के पूर्व क्रिकेटर हसंथा फर्नांडो का जन्म 14 अक्टूबर 1979 को हुआ था। हसंथा ने टेस्ट में कुल 2 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए, जबकि वनडे में 7 मैच खेलते हुए 6 विकेट लिए। हसंथा ने 2 टेस्ट मैच में बल्ले से 38 रन और वनडे के 7 मैच खेलते हुए 43 रन बनाए। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 8673 रन, लिस्ट-ए क्रिकेट में 2969 रन बनाए।

11. जैक क्रैप (Jack Crapp)

इंग्लैंड टीम के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर जैक क्रैप का जन्म 14 अक्टूबर 1912 को हुआ। क्रैप ने केवल 7 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 319 रन बनाए। इस दौरान उनके नाम 3 अर्धशतक शामिल रहे।