Move to Jagran APP

Sanju Samson Birthday: कभी बनना चाहते थे IPS ऑफिसर, करियर बचाने के लिए पेट्रोल पंप पर किया काम; करोड़ों में हैं आज नेटवर्थ

संजू सैमसन आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। संजू को उनके बर्थडे पर फैंस बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि संजू सैमसन के वक्त आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थे और ऐसे में वह चाहते हैं कि पिता की तरह वह आईपीएस बने लेकिन उनके पिता उन्हें क्रिकेटर बनाना चाहते थे।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 11 Nov 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
Sanju Samson कभी बनना चाहते थे IPS ऑफिसर
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Happy Birthday Sanju Samson: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। संजू सैमसन धाकड़ बैटिंग और कमाल की विकेटकीपिंग स्किलिस के लिए जाने और पहचाने जाते हैं।

11 नवंबर 1994 को जन्मे संजू सैमसन ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलकर अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उनकी आक्रामक बैटिंग स्टाइल की वजह से उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में जगह मिली और उनके नाम अभी तक कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं।

संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज, जिन्होंने सेंचुरी जड़ी है और टी20I में लगातार शतक जड़े हैं। संजू सैमसन को उनके बर्थडे पर फैंस से खूब प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। ऐसे में उनके इस खास दिन पर आपको बताते हैं संजू सैमसन के करियर के संर्घष के बारे में और उनकी नेटवर्थ के बारे में डिटेल में।

Sanju Samson को उनकी वाइफ ने बर्थडे पर किया प्यारा-सा बर्थडे विश

दरअसल, संजू सैमसन मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां टीम इंडिया 4 मैचों की टी20I सीरीज खेल रही है। संजू सैमसन ने इस सीरीज के पहले टी20 मैच में 107 रन की शतकीय पारी खेलकर हर किसी को इंप्रेस किया था, लेकिन दूसरे टी20I मैच में 3 गेंद का सामना करते हुए वह 0 पर आउट हुए। 

इस तरह खराब प्रदर्शन को देखते हुए बर्थडे से कुछ घंटों पहले उनका दिल जरूर टूटा होगा।। इन सभी के बावजूद फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। संजू की वाइफ चारुलता रमेश ने दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी और संजू की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे इम्पैक्ट प्लेयर।

Sanju Samson कभी बनना चाहते थे IPS ऑफिसर

संजू सैमसन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थे और ऐसे में वह चाहते हैं कि पिता की तरह वह आईपीएस बने, लेकिन उनके पिता उन्हें क्रिकेटर बनाना चाहते थे।

बता दें कि दिल्ली की अंडर-13 टीम में जब संजू को जगह नहीं मिली, तो उनका परिवार केरल में शिफ्ट हो गए। वहीं, संजू के पिता ने उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए अपनी नौकरी तक त्याग दी। इसके बाद संजू ने पेट पालने और अपना करियर बनाने के लिए कुछ समय तक पेट्रोल पंप के मैनेजर के तौरपर भी काम किया।

यह भी पढ़ें: Sanju Samson ने लगातार दो शतक के बाद दिया अंडा, बनाया बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड

कितनी हैं Sanju Samson की नेटवर्थ?

अगर बात करें संजू सैमसन की नेटवर्थ की तो वो करीब 75 करोड़ से 80 करोड़ के बीच में है। संजू सैमसन का आईपीएल करियर 2013 में शुरू हुआ था, जब राजस्थान रॉयल्स ने 8 लाख रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। अब 2024 आईपीएल तक उन्हें राजस्थान की टीम हर सीजन 14 करोड़ रुपये देती है। इसके अलावा बीसीसीआई ने उन्हें सालना कॉन्ट्रैक्ट में ग्रुप-सी में शामिल किया है, जिससे उन्हें 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)