Move to Jagran APP

खून से लथपथ, पैर में 6 टांके, फिर भी CSK को चैंपियन बनाने की जिद्द, जब मैच हारकर दिल जीत ले गए थे Shane Watson

Happy Birthday Shane Watson शेन वॉट्सन आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। वॉट्सन ने साल 2019 में आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 80 रन की यादगार पारी खेली थी। हालांकि खिताबी मुकाबले में सीएसके जीत से महज एक रन दूर रह गई थी।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sat, 17 Jun 2023 03:55 PM (IST)
Hero Image
Happy Birthday Shane Watson- Pic Credit- Twitter
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। साल 2019, आईपीएल का फाइनल और सामने मुंबई इंडियंस का बॉलिंग अटैक। 12 मई 2019 की रात को सीएसके को चैंपियन बनाने का सपना जरूर अधूरा रह गया था, लेकिन राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर एक खिलाड़ी हजारों फैन्स का दिल ले उड़ा था। नाम था शेन वॉट्सन। वॉट्सन आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े मुकाम हासिल करने वाले वॉट्सन आईपीएल में येलो जर्सी पहनकर खूब चमके थे। पूर्व कंगारू ऑलराउंडर के यूं तो कई यादगार प्रदर्शन रहे हैं, लेकिन आज बात उस फाइनल की, जहां जीत मुंबई इंडियंस की हुई थी, पर सुर्खियां वॉट्सन की पारी बटोर ले गई थी।

मैच हारकर दिल जीत ले गए थे वॉट्सन

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2019 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 150 रन का लक्ष्य था। उस रात हैदराबाद में सीएसके का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप हुआ था। सुरेश रैना, रायुडू, जडेजा और धोनी मिलकर कुल 16 रन बना सके थे। हालांकि, शेन वॉट्सन एक छोर पर मुंबई और जीत के बीच चट्टान की तरह खड़े थे। वॉट्सन ने 59 गेंदों पर 80 रन की यादगार पारी खेली थी।

खून से लथपथ घुटने के साथ खेले थे वॉट्सन

इस मुकाबले में अपना विकेट बचाने के लिए मारी गई डाइव के दौरान शेन वॉट्सन अपना घुटना चोटिल करवा बैठे थे। वॉट्सन के घुटने से लगातार खून बह रहा था, लेकिन वह मैदान पर बल्ला थामकर सीएसके को चैंपियन बनाने के लिए खूनी लड़ाई भी लड़ रहे थे।

आखिरी ओवर में फिसल गई थी बाजी

आखिरी ओवर में जीत के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को 9 रन की दरकार थी। वॉट्सन क्रीज पर जमे हुए थे और सीएसके का चैंपियन बनना तय दिख रहा था। हालांकि, लसिथ मलिंगा के हाथों से निकल रही एक के बाद एक यॉर्कर ने पूरा खेल पलट दिया था। वॉट्सन लास्ट ओवर की चौथी गेंद पर दो रन चुराने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे थे। वॉट्सन ने 80 रन की शानदार पारी खेली थी, लेकिन चेन्नई खिताबी मुकाबले में जीत से महज एक रन दूर रह गई थी।