Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली के इन पांच रिकॉर्ड्स को तोड़ना बेहद मुश्किल, गेंदबाजी में भी कर चुके हैं अनोखा कारनामा
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज 35 साल के हो गए हैं। उम्र कोहली के लिए महज एक नंबर है और इससे ज्यादा कुछ भी नहीं। कोहली रिकॉर्ड्स के बेताज बादशाह हैं और वह हर मैच के साथ ही नया कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। हालांकि विराट ने कुछ ऐसे अनोखे रिकॉर्ड्स भी बना डाले हैं जिनका टूटना नामुमकिन सा नजर आता है।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 05 Nov 2023 07:00 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज 35 साल के हो गए हैं। उम्र कोहली के लिए महज एक नंबर है और इससे ज्यादा कुछ भी नहीं। विराट अपनी फिट बॉडी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं।
शारीरिक तौर पर फिट होने के साथ-साथ कोहली मानसिक तौर पर भी काफी मजबूत हैं। यही वजह है कि वह किसी भी परिस्थिति में घबराते नहीं हैं और दबाव में निखरना मानो उनकी पुरानी आदत है। कोहली रिकॉर्ड्स के बेताज बादशाह हैं और वह हर मैच के साथ ही नया कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। हालांकि, विराट ने कुछ ऐसे अनोखे रिकॉर्ड्स भी बना डाले हैं, जिनका टूटना नामुमकिन सा नजर आता है। ऐसे ही पांच रिकॉर्ड्स से आइए आपको उनके जन्मदिन पर अवगत कराते हैं।
एक ही मैच में शतक और डक
साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में विराट कोहली ने बतौर कप्तान अनोखा रिकॉर्ड बना डाला था। विराट इस मुकाबले की पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे, तो दूसरी इनिंग में उन्होंने शतक ठोका था। विराट एक ही टेस्ट मैच में डक पर आउट और शतक जमाने वाले इकलौते कप्तान हैं।चेज करते हुए सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में चेज मास्टर के नाम से भी पुकारा जाता है। कोहली 50 ओवर के फॉर्मेट में रनों का पीछा करते हुए अब तक कुल 26 शतक जमा चुके हैं। इस मामले में विराट सचिन तेंदलुकर से भी आगे हैं। सचिन ने चेज करते हुए अपने करियर में 17 शतक लगाए हैं।यह भी पढ़ें- NED vs AFG: गेंद से बीट हुआ बल्लेबाज, विकेटकीपर ने उड़ाए स्टंप, फिर अंपायर ने क्यों दिया रनआउट? सोशल मीडिया पर कन्फ्यूज हुए फैन्स