अर्शदीप पर टिप्पणी के बाद कामरान अकमल का हुआ हरभजन सिंह से सामना, भज्जी के साथ बहस का वीडियो हुआ वायरल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने अर्शदीप सिंह को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद हरभजन ने अकमल को जमकर तलाड़ा था। अब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में दोनों दिग्गज खिलाड़ी आमने-सामने हुए। इस दौरान दोनों की बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें दोनों बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर कामरान अकमल ने न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर विवादित टिप्पणी की थी। इस बयान से सोशल मीडिया पर प्रशंसक भड़क गए, जिसमें भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी शामिल थे। शनिवार को, लगभग एक महीने बाद, बर्मिंघम में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दोनों आमने-सामने आए और दोनों को एक-दूसरे से बातचीत करते हुए देखा गया।
मैच के बाद दोनों पूर्व क्रिकेटरों को बहस करते हुए देखा गया। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, यह वीडियो दूर से लिया गया है इसलिए उनकी बातचीत सुनाई नहीं दे रही। हालांकि, ऐसा लग रहा था कि अकमल के साथ अपनी बातचीत के दौरान हरभजन उन्हें कुछ समझा रहे थे। हालांकि, यह पुष्टि नहीं हो पाई की क्या बातचीत हो रही थी।
Kamran Akmal and Harbhajan Singh in deep conversation after the match. Not difficult to guess what they were probably talking about #Cricket #worldchampionshipoflegends pic.twitter.com/3yyx0kZN8t
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) July 6, 2024
हरभजन सिंह और कामरान अकमल के बीच क्या हुआ था?
पिछले महीने, न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक मैच के दौरान लाइव शो के दौरान अकमल ने अर्शदीप के धर्म पर निशाना साधा था। अकमल ने कहा, 'कुछ भी हो सकता है... 12 बज गए हैं, देखें आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने करने आ रहा है। वैसे उसका रिदम नहीं लगा।' इस पर हरभजन सिंह ने उन्हें जमकर लताड़ा था और भविष्य में ऐसा बेतुका बयान देने से बचने की सलाह दी थी। इसके बाद कामरान ने सर्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी।यह भी पढे़ं- IND vs WI WCL: इंडिया की लगातार दूसरी जीत, गुरकीरत ने खेली तूफानी पारी; वेस्टइंडीज चैंपियंस को 27 रन से चटाई धूल