हरभजन सिंह ने डेल स्टेन को दिया दिल जीत लेने वाला जवाब, अब वायरल हो रही पोस्ट
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनकी पोस्ट आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इन दिनों वह एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन को दिल जीत लेने वाला जवाब दिया है। पूर्व भारतीय स्पिनर का यह जवाब आपका भी दिल जीत सकता है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनकी पोस्ट आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इन दिनों वह एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन को दिल जीत लेने वाला जवाब दिया है। भज्जी का यह जवाब अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पूर्व भारतीय स्पिनर का यह जवाब आपका भी दिल जीत सकता है।
डेल स्टेन ने किया सवाल
दरअसल डेल स्टेन ने एक्स पर एक सवाल पूछा। उन्होंने लिखा, अब तक का सबसे खूबसूरत तेज गेंदबाजी एक्शन...? मैं शुरू करूंगा। एलन डोनाल्ड। डेल स्टेन की इस पोस्ट को हरभजन सिंह ने रिपोस्ट करते हुए कैप्शन में डेल स्टेल का नाम लिखा। भज्जी के इस जवाब की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही यूजर्स उनकी पोस्ट पर अन्य गेंदबाजों के नाम भी सुझा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान ने एक बार फिर हरभजन सिंह को उकसाया, भज्जी ने अपने जवाब से कर दी बोलती बंदDale styen 💥 https://t.co/CjNlDo7LhS
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 25, 2024
इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों दिग्गजों का प्रदर्शन
- इंटरनेशनल क्रिकेट में हरभजन सिंह के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 103 टेस्ट की 190 पारियों में 417 विकेट चटकाए।
- इस दौरान उनकी औसत 32.46 की और इकॉनमी 2.84 की रही। 15/217 एक टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
- इतना ही नहीं उन्होंने 236 वनडे में 269 विकेट और 28 टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट अपने नाम किए हैं।
- डेल स्टेन ने अपने करियर में 93 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान 171 पारियों में उन्होंने 439 शिकार किए।
- 125 वनडे में उनके नाम 196 विकेट और 47 टी20 इंटरनेशनल में 64 विकेट दर्ज हैं।