VIDEO: ‘जय श्री राम…’, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले Harbhajan Singh का वीडियो हुआ वायरल, पीएम मोदी समेत देशवासियों को खास अंदाज में दी बधाई
Harbhajan Singh Video अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौर नजर आ रहा हैं। सभी देशवासियों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार हैं जो कि 22 जनवरी को होने जा रहा है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर और आप सांसद हरभजन सिंह ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी भारतवासियों को बधाई दी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Harbhajan Singh Video: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौर नजर आ रहा हैं। सभी देशवासियों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार हैं, जो कि 22 जनवरी को होने जा रहा है।
इस बीच भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर और आप सांसद हरभजन सिंह ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी भारतवासियों को बधाई दी है। हरनभज सिंह ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसको लेकर दिग्गज ने पीएम मोदी समेत सभी देशवासियों को बधाई दी।
Harbhajan Singh ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी समेत देशवासियों को दी बधाई
दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही दिन रहते हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कुछ ही दिनों की बात है जब आपकी ही तरह मेरी भी होगी रामलला से मुलाकात वो भी साक्षत। जी हां, हम सब भारतवासियों के लिए ये एक बहुत बड़ा दिन है।यह भी पढ़ें:IND vs AFG: दूसरे टी-20 में मैदान पर उतरते ही Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ एक और कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
सभी राम भक्तों को सबसे पहले मेरा बहुत-बहुत प्रमाण। 22 जनवरी को हमारे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ये पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा दिन है। मैं सबसे पहली बधाई पीएम मोदी को देना चाहता हूं और फिर सभी देशवासियों को। ये एक ऐसा मंदिर बनने जा रहा है, एक ऐसा ऐतिहासिक स्थान बनने जा रहा है, जहां बहुत सारे लोग आएंगे और भूमि में राम मंदिर के दर्शन करेंगे। आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान राम हम सब पर कृपा बनाए रखें। आप सभी को सादर प्रणाम।
Jai Shri Ram 🙏 22/1/24 #RamMandir ❤️🙏 #AyodhaRamMandir pic.twitter.com/9ZTdLcr5QJ
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 14, 2024